MPPSC: लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, भर्ती परीक्षा के नियम व तारीखों में हुआ संशोधन, विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती

MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। एमपीपीएससी ने प्राचार्य, उप संचालक, सहायक संचालक तकनीकी भर्ती एग्जाम, नियम के साथ ही तारीखों में संशोधन किया है।;

Update: 2023-05-12 10:56 GMT

MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। एमपीपीएससी ने प्राचार्य, उप संचालक, सहायक संचालक तकनीकी भर्ती एग्जाम, नियम के साथ ही तारीखों में संशोधन किया है। जिसको आगे बढ़ा दिया गया है। इस वर्ष प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर के कुल 181 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 25 मई तक कर सकते हैं।

एमपीपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा 2023 के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विज्ञापन क्रमांक 01/2023, दिनांक 13.03.2023 जारी किया गया है। जिसमें शैक्षणिक योग्यता से संबंधित नियम बदले गए हैं एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाई गई है। एमपीपीएससी आयोग इंदौर द्वारा आयोजित प्राचार्य वर्ग-1, उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2, सहायक संचालक तकनीकी भर्ती परीक्षा 2023 के नियम और तारीखों में संशोधन किया गया है।

एमपीपीएससी वैकेंसी अप्लाई लास्ट डेट

एमपीपीएससी द्वारा उपरोक्त विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। जबकि अभ्यर्थियों के पास आवेदन में त्रुटि सुधार करने के लिए 26 मई तक का समय रहेगा। विज्ञापन की शेष पूर्व शर्तें पूर्ववत रहेंगी। उपरोक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय 12वीं की अंकसूची के विवरण प्रविष्ट करने की अनिवार्यता के कारण ऐसे डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद सीधे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कठिनाई आ रही है। आयोग द्वारा उक्त तथ्य पर संज्ञान लिया और ऑनलाइन आवेदन पत्र में कक्षा 12वीं के अंकों के प्रविष्टि की अनिवार्यता समाप्त की जाती है।

Tags:    

Similar News