IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Result Declared: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें...
IBPS RRB officer scale-I परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.;
IBPS RRB officer scale-I prelims result declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने आज यानि मंगलवार को CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल-I प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (CRP-RRB-X Officer Scale I preliminary examination results) घोषित कर दिया है.
IBPS के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ibps.in में उम्मीदवार अपने परिणाम (Result) चेक कर सकते हैं. यह लिंक 31 अगस्त 2021 तक एक्टिव रहेगी. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डिटेल्स को एंटर करना होगा.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Process to Check Result)
- उम्मीदवार ibps.in पर एंटर करें
- CRP - RRBs में क्लिक करें
- फिर Common Recruitment Process - Regional Rural Banks Phase X में क्लिक करें
- इसके बाद Preliminary Examination for CRP - RRBs-X-Officers Scale-I पर क्लिक करें
- अब Online Preliminary Examination के Result Status का विंडो खुलेगा
- इस पर आप अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड या DD-MM-YY के फॉर्मेट में अपना जन्मतिथि अंकित करना होगा
- अब आपका परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा, जिसे आप 31 अगस्त के पहले डाउनलोड कर लें
नोट : परीक्षा परिणाम की यह विंडो 31 अगस्त 2021 को बंद कर दी जाएगी.