IAF Agniveer Result 2022: अग्निवीर वायुसेना परीक्षा पास कर ली? अब आगे क्या होगा ये भी जान लो

IAF Agniveer Result 2022: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर भर्ती योजना (IAF Agniveer Recruitment Scheme) के तहत आयोजित की गई परीक्षा (IAF Agniveer Exam 2022) का परिणाम (IAF Agniveer Result 2022) जारी कर दिया है.;

Update: 2022-08-11 08:16 GMT

IAF Agneepath Result: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर भर्ती योजना (IAF Agniveer Recruitment) के तहत आयोजित की गई परीक्षा (IAF Agniveer Exam 2022) का परिणाम (IAF Agniveer Result 2022) घोषित कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास कर लिया है अब उन्हें PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा। IAF Agniveer PSL Round 1 दिसंबर से शुरू होगा। 

IAF Agniveer Result 2022 CASB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. इसे उम्मीदवार पर्सनल लॉगिन के तहत अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

अग्निवीर वायुसेना का रिजल्ट कैसे देखें 

How To Check IAF Agneepath Result: अग्निपथ आईएएफ का रिजल्ट देखने के लिए आप https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller में जाकर शॉर्टलिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. बता दें कि 24 जुलाई के दिन IAF Agneevir की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. जो 31 जुलाई तक जारी थी. 

अग्निवीर वायुसेना का रिजल्ट जारी 

जिन लोगों ने IAF अग्निवीर परीक्षा पास कर ली है, अब उन्हें आगे क्या करना है अपन इसपर बात करेंगे। सबसे पहले पास हो चुके कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल करके बताया जाएगा कि उन्होंने IAF Agneepath Exam पास कर लिया है.  

अग्निवीर IAF एग्जाम पास कर लिया, अब आगे क्या होगा? 

जिन लोगों ने अग्निवीर IAF एग्जाम पास कर लिया है, वो यह ना सोचें की उनका इंडियन एयर फ़ोर्स में सिलेक्शन हो गया है. अभी कई पड़ाव से गुजरना बाकी है. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है अब उन्हें PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा। IAF Agneepath PSL Round 1 दिसम्बर में आयोजित होगा उसके बाद IAF Agneepath PSL Round 2 होगा। जो सभी राउंड में पास होंगे उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी और 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन कैंडिडेट्स की IAF में भर्ती होगी। 

Tags:    

Similar News