HPSC AEE Recruitment 2023: एचपीएससी ने एनवायरमेंट इंजीनियर के पदों पर पर निकली वैकेंसी, ₹1,67,800 तक मिलेगी सैलरी

HPSC AEE Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह वैकेंसी एनवायरमेंट इंजीनियर पदों के लिए निकाली गई है।;

Update: 2023-06-06 10:29 GMT

HPSC AEE Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह वैकेंसी एनवायरमेंट इंजीनियर पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ की जाएगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।

HPSC AEE Recruitment 2023 Vacancy Details:

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह वैकेंसी असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर (ग्रुप बी) पदों के लिए निकाली गई है। यह भर्ती हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में की जाएगी। इसके लिए आवेदन 8 जून से किए जा सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत कुल 45 पदों पर भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 जून तक किए जा सकेंगे।

HPSC AEE Recruitment 2023 Educational Qualification:

एचपीएससी की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। उन्हें सिविल/केमिकल/एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन फर्स्ट डिवीजन में साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा दसवीं में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना अनिवार्य किया गया है। जो अभ्यर्थी यह योग्यता रखते हों वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

HPSC AEE Recruitment 2023 How to Apply:

असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर (ग्रुप बी) HPSC AEE पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। जहां वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों का चयन अप्लीकेशन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी।

HPSC AEE Recruitment 2023 Application Fee:

ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं हरियाणा के एससी/बीसी-ए (नॉन क्रीमीलेयर)/बीसी-बी (नॉन क्रीमीलेयर)/ईएसएम और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए और हरियाणा के दिव्यांग अभ्यर्थियों को यह शुल्क 240 रुपए अदा करना होगा। इस वैकेंसी में चयन होने के पश्चात अभ्यर्थियों को लेवल-9 पे मैट्रिक्स के आधार पर 53 हजार 100 से 1 लाख 67 हजार 800 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News