How To Get Job In RAW: RAW एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, रॉ में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
How To Get Job In RAW: इंडियन सीक्रेट सर्विस एजेंसी में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है और ना ही इसके लिए कोई अलग से परीक्षा होती है;
How To Get Job In RAW: आपने फिल्मों में RAW एजेंट को काम करते देखा होगा और मनोज बाजपेई की वेबसिरीज द फेमिली मैन में देखा होगा कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंसी में काम करने वाले अधिकारी को कैसे अपनी फॅमिली और जॉब मेंटेन करनी पड़ती है। कभी आपने ये सोचा है कि जब कभी RAW में भर्ती परीक्षा नहीं निकलती तो लोगों को इसमें नौकरी कैसे मिलती है। यहां तक की RAW की कोई ऑफिशियल वेबसाइट भी नहीं है कि नौकरी करने के लिए आवेदन किया जा सके।
लोगों को ये पता ही नहीं है कि RAW एजेंट कैसे बनते हैं (How To Become RAW Agent) लेकिन इस ख़ुफ़िया नौकरी ने के लिए हमने भी कुछ ख़ुफ़िया जानकारी निकाली है जिसमे आपको ये पता चल जाएगा कि Raw Agent Kaise Bante hain
RAW क्या है कैसे काम करता है (What Is RAW How RAW Works)
नौकरी करने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि रॉ होता क्या है और कैसे काम करता है। RAW भारत की एक सीक्रेट सर्विस एजेंसी हैं जो पडोसी और दूसरे देशों की निगरानी रखने और देश की बाहरी खतरों से सुरक्षा करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। RAW का मुख्यालय दिल्ली में है और RAW का सिद्धांत 'धर्मों रक्षति रक्षितः' है RAW में गुप्तचर यानी के एजेंट काम करते हैं। RAW का फुलफॉर्म (Full Form Of RAW) Research and Analysis Wing" होता है जिसे हिंदी में "अनुसंधान और विश्लेषण विंग" कहा जाता है।
RAW का गठन 21 सितंबर 1968 में भारत-चीन और भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था। तबसे आज तक RAW को कोई कानूनी दर्जा नहीं दिया गया है लेकिन कह लीजिये कि सरकार भी RAW के मामले में ज़्यादा हस्तछेप नहीं कर सकती।
RAW के एजेंट अपनी जानकारी सार्वजानिक नहीं कर सकते, किसी को ये नहीं बता सकते की वो RAW के एजेंट हैं बशर्ते वो पुलिस, आर्मी, सरकारी कर्मचारी न हो और उसका काम उससे ना पड़े.
How to Apply to Join RAW (Raw Agent Job Application)
इसके लिए आप Deputy Field Officer, Cabinet Secretariat और Government Of India में Form भर सकते है। इसके अलावा आप National Academy Of Administration की Entrance Exam देकर भी RAW में भर्ती हो सकते है यह Entrance Exam SSC द्वारा आयोजित होता है।
और अगर आप Civil Services की तैयारी कर रहे हैं तो रिसर्च एनालिसिस विंग के लिए उन्हें RAW में चुन लिया जाता है। सिविल सर्विसेस का कोर्स ख़त्म होने के बाद RAW की एक टीम कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए आती है। जिसमे कैंडिडेट्स का मनोवैज्ञानिक और शारीरिक परीक्षण होता है। जो लोग टेस्ट में पास हो जाते हैं उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। और उसके बाद उनका चयन होता है।
How to Join RAW
अगर आप सिविल सर्विसेस की परीक्षा में पास नहीं हो पा रहे हैं तो RAW में नौकरी करने के और भी कई रास्ते हैं. आप देश की डिफेन्स सर्विसेस आर्म्ड फोर्सेज में नौकरी पा कर भी रॉ में जा सकते हैं. बशर्ते आपके अंदर वो काबिलियत होनी चाहिए। इसके अलावा IB (Intelligence Bureau) के द्वारा RAW में जा सकते हैं।
RAW में जाने का कोई सीधा तरीका नहीं होता है। या तो आप UPSC की परीक्षा पास करें या फिर IPS, IFS बने. RAW में आर्म्ड फोर्सेज और IPS के अधिकारी ही नियुक्त होते हैं।
RAW Agent Eligibility:
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- कम से कम ग्रैजुएशन होना चाहिए
- इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए
- कंप्यूटर और कम्प्यूटर ऑपरेशन में ब्रिलिएंट होना चाहिए
- किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- आवेदक की शादी नहीं हुई होनी चाहिए बाद में भले कर ले
- शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
RAW Agent Salary
RAW एजेंट को हर महीने 1.3 लाख रुपए के करीब सैलरी भारत सरकार देती है। इसके अलावा किसी मिशन में भेजना और रेस्क्यू करने का खर्च सरकार देती है।