How many posts of IAS-IPS are vacant in India: भारत में IAS-IPS के कितने पद खाली हैं? सरकार ने बता दिया
How many posts of IAS-IPS are vacant 2023: केंद्र सरकार ने देश में आईएएस-आईपीएस के खाली पदों की जानकारी दी है
Total Vacant Post OF IAS-IPS 2023: IAS और IPS ये दो ऐसी टॉप रैंक पोस्ट हैं जिनके लिए कैंडिडेट्स अपनी आधी जवानी न्योछावर कर देते हैं. हर साल UPSC के द्वारा IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर भर्ती कराई जाती है फिर भी देश के कई राज्यों के कई जिलों में इन अधिकारीयों की कुर्सी खली है. सरकार ने देश में IPS-IAS के खाली पदों की जानकारी राज्य सभा में दी है.
गुरुवार 3 अगस्त को राज्य सभा में बोलते हुए केन्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश में रिक्त पड़े IAS, IPS, IFS और IRS पोस्ट की जानकारी दी है. उन्होंने कहा- “वेकेंसी आना और उन्हें भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है. केंद्र सरकार खाली पदों को भरने के लिए शीघ्रता से काम कर रही है.”
मंत्री ने बताया कि सरकार ने UPSC के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में IAS पदों के इनटेक को बढ़ा दिया है. IAS के पद अब 180 कर दिए गए हैं. 2020 में IPS के पदों को भी बढाकर 200 कर दिया है और IFS की पोस्ट भी 150 कर दी गई है. जबकि इसी साल IRS के कुल 301 पदों को भरने के लिए कहा गया है.
देश में IAS, IPS, IFS और IRS के कितने पद खाली हैं
IAS Vacant Seats In India: देश में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी IAS के 1365 पद खाली हैं
IPS Vacant Seats In India: देश में इंडियन पुलिस सर्विस यानी IPS के कुल 703 पद रिक्त हैं
IFS Vacant Seats In India: भारत में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के टोटल 1042 पद खाली हैं
IRS Vacant Seats In India: भारत में इंडियन रेवेन्यू सर्विस यानी IRS के 301 पद खाली हैं