14,000 लोगों को HDFC बैंक दे रहा है नौकरियां, करना होगा ये काम
HDFC बैंक दे रहा जॉब करने का मौका। लॉकडाउन के दौरान बहुत लोग बेरोजगार हो चुके है ऐसे में HDFC बैंक ने रहत भरी खबर दी है अगर आप HDFC बैंक के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो पढ़े पूरी जानकारी
दरअसल HDFC बैंक ग्रामीण इलाकों में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाना चाहता है. इसके लिए बैंक अपने बैंक मित्रों की संख्या को इस कारोबारी साल के अंत तक बढ़ाकर 25,000 करने की योजना बना रहा है. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया की बैंक मित्रों की संख्या अभी 11,000 है.
स्मिता भगत ने कहा
HDFC बैंक की कंट्री प्रमुख सरकारी संस्थागत कारोबार और स्टार्टअप्स स्मिता भगत ने कहा कि 'हम हमेशा सभी ग्राहकों, यहां तक कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं.
ग्राहक को बैंक मित्रों के जरिये खाता खोलना, टर्म डिपॉजिट, पेमेंट प्रोडक्ट्स और लोन जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि बैंक अपने बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के इस्तेमाल पर भी गौर कर रहा है.
बैंक मित्र को करना होता है ये काम
1. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरुकता फैलाना.2. सेविंग्स और लोन से संबंधित बातों के बारे में जानकारी और सलाह देना.3. ग्राहकों की पहचान करना. प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना, फॉर्म को संभालकर रखना.4. लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना. खातेदार द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना.5. आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना. राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना.6. किसी का पैसा सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम करना.7. खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना.
बैंक मित्र बनने का तरीका
1. बैंक समय-समय पर इसकी भर्ती के लिए इश्तिहार निकालते हैं और कुछ बैंक अपने यहां इसकी भर्ती डायरेक्ट करते हैं.2. आवेदन करने के लिए आप bankmitra की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.3. फॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें और जानकारी पढ़ें.4. ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपका आवेदन प्राइमरी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा.5. वेरिफिकेशन के अंत में आपको ई-मेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा.6. अब आपका आवेदन चुनिंदा बैंक और बीसी (Business Correspondent) को भेजा जाएगा.7. BC आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा.