पशुपालन विभाग में निकली 383 पदों पर भर्ती, शुरू है आवेदन की प्रक्रिया
Haryana Public Service Commission Animal Husbandry Department Vacancy: पशु पालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान में स्तानक की डिग्री रखने वाले बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर है।;
Haryana Public Service Commission Animal Husbandry Department Vacancy: पशु पालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान में स्तानक की डिग्री रखने वाले बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर है। अगर इस तरह की योग्यता आपके पास है तो आप भी हरियाणा लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आपको जानकार खुशी होगी की इसके लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है।
कितने पदों पर निकली भर्ती
383 रक्ति पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसम्बर 2022 से आवेदन भी लिये जा रहे हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बताया गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2023 है।
आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता
जानकारी के अनुसार पशु पालन तथा पशु चिकित्सा विभाग में हो रही भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 22 से 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। साथ ही बताया गया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता के सम्बंध में बताया गया है कि आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु पालन तथा पशु चिकित्सा में स्नातक होना चाहिए। हिन्दी का ज्ञान का होना भी आवश्यक है।
साथ हीं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 द्वारा आवश्यक के रूप में हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद या भारत में किसी भी पशु चिकित्सा परिषद या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ पशु चिकित्सक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
क्या है आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के पुरूष उम्मीदवारों के लिए 1000 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं बताया गया है कि महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को मात्र 250 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।