इन राज्यों में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, 14000 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन
Government Teacher Vacancy 2022: नौकरी की तलाश कर रहे 18 से 42 वर्ष आयु के लोगो के लिए एक अच्छा मौका मिलने जा रहा है और वे आपना आवेदन फार्म भरकर नौकरी पा सकते है।;
Government Teacher Vacancy 2022: नौकरी की तलाश कर रहे 18 से 42 वर्ष आयु के लोगो के लिए एक अच्छा मौका मिलने जा रहा है और वे आपना आवेदन फार्म भरकर नौकरी पा सकते है। नौकरी के नियम और शर्तो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
शिक्षक के लिए निकाली जॉब
जानकारी के तहत अलग-अलग राज्यों में 14225 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई और पात्रता रखने वाले युवा 10 नवंबर तक अपना आवेदन फार्म भर सकते है। इसके लिए ज्यादा डीटेल आयोग की बेवसाइट पर जानकारी ले सकते है।
दिल्ली सेवा चयन बोर्ड में 632 पर
जानकारी के तहत दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 632 पदों पर भर्ती करने के लिए वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें 100 पद लाईब्रेरियन, 4 पद सहायक शिक्षक, 106 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, 201 पद घरेलू विज्ञान शिक्षक, 221 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है।
इसके लिए जो योग्यता रखी गई है उसके तहत लाईब्रेरियन पद स्नातक के साथ ही लाईब्रेरियन की डिग्री होना जरूरी है। इसी तरह शिक्षक पद के लिए बीएड सहित अन्य योग्यता रखने वाले आवेदक अप्लाई कर सकते है।
इसके लिए जो शर्ते रखी गई है उसके तहत आवेदक की आयु 30 वर्ष से ज्यादा न हो और सामान्य को 100 रूपये शुल्क लगेगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शासन के नियमानुसार छूट दी गई है। वही चयन प्रक्रिया वन टियर परीक्षा के आधार पर की जाएगी।
हरियाणा में 7471 टीजीटी पदों पर भर्ती
इसी तरह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 7471 टीजीटी पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 26 अक्टूबर तक फार्म भर जा सकते है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बेवसाइट पर ज्यादा जानकरी लेकर फार्म भर सकते है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
जानकारी के तहत टीजीटी अंग्रेजी 1751 पद, टीजीटी गृह विज्ञान 79 पद, टीजीटी संगीत 11 पद, टीजीटी शारीरिक शिक्षा 1067 पद, टीजीटी कला 1703 पद, टीजीटी संस्कृत 926 पद, टीजीटी साइंस 1531 पद, टीजीटी उर्दू 121 पद, टीजीटी हिंदी 106 पद, टीजीटी गणित 93 पद, टीजीटी सोशल स्टडीज 83 पद पर भर्ती की जा रही है।
ये है सेवा शर्ते
आवेदकों के लिए जो सेवा शर्ते रखी गई है उसके तहत आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक बोर्ड एवं स्नातक की परीक्षा पास करने के साथ ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किया हो। चयनित आवेदक को 6वें वेतनमान के तहत 9,300 से 34,800 रूपये तक वेतन के साथ ही ग्रेड-पे दिया जाएगा।
सेना में होगी भर्ती
सेना में पंडित, मौलवी, पदारी समेत कई धार्मिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 6 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
इस तरह से पदों निर्धारण
जानकारी के तहत सेना में पंडित पद के लिए 108 पद, गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित यानि की गोरखा 05 पद, ग्रंथी 08 पद, मौलवी 03 पद, लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी 01 पद, पादरे 02 पद एवं लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु 01 पद पर चयन किया जाएगा।
ये सेवा शर्ते
सेना में होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 25 से 36 वर्ष होनी चाहिए। तो वही धर्म एवं पद के हिसाब से अलग-अलग योग्यता होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को धार्मिक अनुष्ठान, अंतिम संस्कार, सैनिकों के लिए मंत्र एवं दीक्षांत समारोह सहित अन्य कार्यो में भाग लेना होगा। वही चयन प्रक्रिया अर्मी के नियमानुसार फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के साथ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू आदि देने होगे।
पंजाब में ईटीटी शिक्षकों की भर्ती
इसी तरह पंजाब ईटीटी में शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 5994 पद ओपन किए गए है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले आवेदक अपना फार्म भर सकते है। फार्म भरने की आखिरी डेट 10 नवंबर है।
इस तरह से है पदों का निर्धारण
जानकारी के तहत 3000 नई रिक्तियां एवं 2994 बैकलॉग वेकेंसी। नई वेकेंसी में 975 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित। कुल 5994 ईटीटी शिक्षक पदों में से 1170 अनारक्षित, शेष विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
ये है शर्ते
उम्मीदवार को कंम-से-कंम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक होना जरूरी है एवं 2 वर्ष का टींचिग कोर्स भी किया होना चाहिए। उनके पास पीएसटीईटी का कोर्स किया होना जरूरी है।
चयन प्रकिया के लिए लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच एवं मेडिकल टेस्ट के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी। आवेदकों को फार्म भरने के लिए 1000 रूपये शुल्क देने होगे तथा अरक्षित वर्गो को 500 रूपये शुल्क जमा करने पड़ेगे।