Government Jobs: नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड ने निकाली ढेरों वैकेंसी, जाने कबतक और कैसे करना है आवेदन
Government Jobs: नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड ने 183 पदों में भर्तियां जारी की हैं।;
Government Jobs: नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड ने लोगों को नौकरी में रखने के लिए नोफिकशन जारी कर दिया है। कम्पनी ने कुल 183 पदों में वैकेंसी निकाली है। अगर आप को भी सरकारी नौकरी करनी है तो नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड में जॉब पाने का ये अच्छा मौका है। खाली पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। कम्पनी ने 20 अक्टूबर को कई पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
किन पदों में नौकरी मिलेगी
नोटिफिकेशन के अनुसार कम्पनी ने जूनियर इंजीनियरिंग अस्सिस्टेंस ग्रेड 2, में प्रोडक्शन,इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स में भर्ती होगी, लोको असिस्टेंट में ग्रेड 2 और ग्रेड 3, अटेंडेंट ग्रेड-1 में मेकेनिकल फिटर और इलेक्ट्रिकल और मार्केटिंग रिप्रेज़ेंटेटिव के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आपको बता दें की आवेदन की लास्ट डेट 10 नवंबर है।
किस पोस्ट में कितनी वैकेंसी
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों में 87,15और 7 उम्मीदवारों की भर्ती होगी, जबकि लोको अटेंडेंट में 4 और 19 पद जिसमे अटेंडेंट ग्रेड 1 में 17 और अटेंडेंट ग्रेड 1 इलेक्ट्रिकल में 19 पद है जबकि मार्केटिंग रिप्रेजेन्टेटिव के लिए 15 पद में भर्ती होनी है।
आवेदन ऐसे करें
सबसे पहले नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड के इन पदों में नौकरी चाहने वालों को nationalfertilizers.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन पत्र तक जाने के लिए वेबसइट के मेन पेज में ही करियर सेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें जाने के बाद रिक्रूटमेंट इन NFL सेक्शन में क्लीक करिये और रिक्रूटमेंट ऑफ़ नॉन एग्जीक्यूटिव इन मार्केटिंग,ट्रांस्पोर्टेशन एंड वैरियस टेक्निकल दिसिप्लिन्स वाली लिंक में जाएं। अब स्क्रीन में जॉब के लिए एप्लीकेशन खुल जाएगा उसे भर दें. इसके बाद कंपनी आपको परीक्षा और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में समय समय पर अपडेट देती रहेगी।