Bihar-Jharkhand के युवाओ के लिए निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई
बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के युवाओं के लिए शानदार मौका है.;
RRC NCR Recruitment 2021: देश में कोरोना संक्रमण थमने के बाद एक बार फिर सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलना शुरू हो गया है. लम्बे समय से नवकृ का इंतज़ार कर रहे युवाओ के लिए ख़ुशी की खबर है. बता दे की ये नौकरिया बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के युवाओं के लिए है.
जानकारी के मुताबिक युवाओ के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
बता दे की ऑनलाइन करने की तिथि 2 नवंबर 2021 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2021 को खत्म हो जाएगी. ऐसे में बिहार और झारखण्ड के युवा इस अवसर का फायदा उठाये और सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करे.
इतने पद खाली
बता दे की प्रयागराज डिवीजन में 703 पद तो झांसी डिवीजन में 480, वर्कशॉप झांसी में 185 और आगरा (एजीसी) डिवीजन में 296 पद खाली है.
योग्यता
-जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेड वेल्डर, कारपेंटर और वायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 8वीं पास होनी अनिवार्य है.
-इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
-वहीं, अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है.
-इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए
उम्र सीमा
-उम्मीदवारों की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
-हालांकि, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
-बता दें कि आयु की गणन 1/12/2021 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
-जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.
-उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा.