सरकारी नौकरी करने को सुनहरा मौका, Indian Coast Guard में निकली बंपर वैकेंसी

Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर वैकेंसी निकली है और 10वीं पास युवक तय समय पर अपना आवेदन पत्र भर सकते है;

Update: 2022-09-14 11:54 GMT

Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर वैकेंसी निकली है और 10वीं पास युवक तय समय पर अपना आवेदन पत्र भर सकते है। जानकारी के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक जनरल ड्यूटी एवं नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक के लिए भर्ती की जा रही है।

ऑन लाइन भरे आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास युवक 22 सिंतबर तक पर अपना आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट भर सकते है। ज्ञात हो कि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है।

इन्हे नही लगेगा शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड में निकाली गई वैकेसी में इन पदों के लिए एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है, जबकि जनरल, ओबीसी समेत अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे।

इस तरह की शर्त

आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।

तो वही नाविक (जनरल ड्यूटी): इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते दिये जाएंगे।

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) नाविक (डीबी) के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते मिलेंगे।

यांत्रिकः पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, डियरनेस अलाउंस समेत अन्य भत्ते मिलेंगे।

वैकेंसी पर एक नजर

नाविक जनरल ड्यूटी- 225 पद

नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच- 40 पद

यांत्रिक मैकेनिकल- 16 पद

यांत्रिक इलेक्ट्रिकल- 10 पद

यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स- 9 पद

यह योग्यता जरूरी

नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं में पास।

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

यांत्रिकः किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है।

Tags:    

Similar News