MP Volunteers: एमपी के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, प्रशिक्षण के साथ मिलेगा यह लाभ, यहां पर जानें आयु व पात्रता संबंधी अन्य जानकारियां
MP Volunteers: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्हें पर्यावरण से जुड़ने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें लाइफ वॉलेंटियर का प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।;
MP Volunteers: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्हें पर्यावरण से जुड़ने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें लाइफ वॉलेंटियर का प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। जिसके इन्हें प्रमाण पत्र और भत्ता भी दिया जाएगा। इसमें शामिल होने के युवा अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है।
एमपी वॉलेंटियर्स एज लिमिट व क्वालिफिकेशन
एमपी के युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने और पर्यावरण क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2100 युवा को लाइफ वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले से इसके लिए युवाओं का चयन किया जाना है। इसमें शामिल होने के लिए युवाओं के लिए यह आयु सीमा होनी चाहिए। एक जून को अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष होनी चाहिए। वॉलेंटियर्स के लिए युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना चाहिए। प्रशिक्षण के बाद वालेंटियर्स को प्रमाण पत्र व भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए युवा अपना आवेदन 25 मई तक कर सकते हैं। युवाओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
एमपी वॉलेंटियर्स बेनीफिट्स
युवाओं को वालेंटियर्स के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। इसके साथ ही युवाओं को यात्रा एवं दैनिक भत्ते की एक निश्चित राशि ऑनलाइन खाते में भेजी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान भोजन के साथ ही ठहरने की भी व्यवस्था एप्को द्वारा की जाएगी। युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्थान, समय व तारीख की जानकारी जिला प्रशासन और चयनित प्रतिभागियों को ई-मेल अथवा उनके व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी। दीर्घ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लाइफ वॉलेंटियर्स को किसी प्रकार का वेतन अथवा मानदेय प्रदान नहीं किया जाएगा।
एमपी वॉलेंटियर्स प्रशिक्षण सब्जेक्ट्स
नीति आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार मिशन लाइफ के तहत सात विषयों का चयन किया गया है। जिसमें ऊर्जा की बचत एवं नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, घरेलू कचरे में कमी लाना, जल की बचत एवं संरक्षण, सतत एवं शाश्वत भोजन पद्धति को बढ़ावा देना, ई-वेस्ट का उचित निष्पादन, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना है। युवाओं को प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय लाइफ वॉलेंटियर्स का चयन कर उन्हें परिवर्तन के वाहक के रूप में समाज हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।
एमपी वॉलेंटियर्स अप्लीकेशन प्रोसेस
लाइफ वालेंटियर्स के लिए युवा www.epco.mp.gov.in, www.swa.mp.gov.in, www.ecoclub.mp.gov.in, www.climatechange.mp.gov.in वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। हर जिले से प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित कलेक्टर को भेजी जाएगी। प्रदेश के हर जिले से अधिकतम 35 वॉलेंटियर का चयन किया जाना है। कलेक्टर स्व विवेक से अपने जिले के पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले युवाओं को नामांकित कर सकेंगे।