सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
UP Government Job 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा मौका है।
UP Government Job 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा मौका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने लखनऊ में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व रमसा द्वारा निर्मित बालिका छात्रावास में नॉन टीचिंग स्टाफ (Non Teaching Staff) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा अकाउंटेंट, चपरासी,चौकीदार मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया, सफाई कर्मी के पदों पर भर्ती की जानी है। बता दें कि रिक्त पदों की कुल संख्या 16 है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिया गया आवेदन पत्र भरकर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 58, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन, लखनऊ पर भेजना होगा। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपिया भी अटैच करनी होगी।
आइए जानते हैं किसके कितने पद निकले है…
बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ द्वारा लेखाकार के 4 पद, चपरासी के एक पद, चौकीदार के दो पद, मुख्य रसोईया के 2 पद, सहायक रसोईया के 7 पद, सफाई कर्मी के 1 पद के लिए भर्ती निकाली गई है।
अगर योग्यता की बात की जाए तो लेखाकार के लिए कॉमर्स से ग्रेजुएशन और एमएस ऑफिस का ज्ञान आवश्यक है. तो वही बाकी सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है।
आयु सीमा की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए मुख्य व सहायक रसोईया चौकीदार के पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा तो वही लेखाकार के पद पर मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।