10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भारतीय डाक विभाग में 98083 पदों पर निकली भर्ती

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। दसवीं पास बेरोजगार युवक आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।;

Update: 2022-12-17 16:58 GMT

भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। दसवीं पास बेरोजगार युवक आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पोस्टमैन सहित कई पदों के लिए 98083 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए इस भर्ती से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी जानकारी एकत्र करें। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है।

किन पदों के लिए हो रही भर्ती

भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन, मेल गार्ड, एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। बताया गया है कि पोस्टमैन के लिए 59099 पद, मेल गार्ड के लिए 1445 तथा एमटीएस मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 37539 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।

क्या है आयु सीमा

बताया गया है कि इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है तो वही अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। साथ ही बताया गया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार आयु सीमा में छूट का लाभ ले सकेंगे।

आवेदन शुल्क

इंडियन पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 मैं शामिल होने सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए फीस निर्धारित है। जबकि sc-st वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

योग्यता इस तरह

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं तथा 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही बताया गया है की उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वहां जारी की गई अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन के सेक्शन पर क्लिक करें। जानकारी को ठीक से भरें साथ में 9 गए दस्तावेजों की फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर दें। इसके पश्चात कैटेगरी के अनुसार आवेदन करें। साथ ही अपनी जानकारी के लिए किए गए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Tags:    

Similar News