EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4 हजार से अधिक पदों निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में 4 हजार से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में 4 हजार से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों EMRS Teaching & Non Teaching Vacancy पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा। जहां वह 31 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
EMRS Recruitment 2023 Vacancy Details:
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर में राजस्थान के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 वैकेंसी निकाली गई है। यहां 4 हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों की जानी है। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां प्रिंसिपल के लिए 303 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 2266 पद, एकाउंटेंट के 361 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 पद और लैब अटेंडेंट के 373 पद शामिल हैं।
EMRS Vacancy 2023 Educational Qualification:
ईएमआरएस EMRS Recruitment 2023 के लिए निकाली गई वैकेंसी में प्रिंसिपल पद के लिए अभ्यर्थियों के पास मास्टर डिग्री, बीएड, बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के तौर पर कम से कम 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है। अकाउंटेंट पद के लिए अभ्यर्थियों के पास कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग होना आवश्यक है। लैब अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट और लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट अथवा 12वीं साइंस सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
EMRS Recruitment 2023 Age Limit:
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल Eklavya Model Residential School में 4 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि पीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, अकाउंटेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष और लैब अटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
EMRS Vacancy 2023 How to Apply:
ईएमआरएस वैकेंसी EMRS Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा। जहां पर समस्त जानकारियां दर्ज कर आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए, पीजीटी पद के लिए 1500 रुपए, नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
EMRS Recruitment 2023 Selection Process:
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्शन के पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू और अंतिम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी स्टेप पास करने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन हो सकेगा। इस वैकेंसी में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।