DU Recruitment 2023: डीयू के मैत्रेयी कॉलेज में 109 पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के मैत्रेयी कॉलेज में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 109 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।
DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के मैत्रेयी कॉलेज में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 109 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट du.ac.in और maitreyi.ac.in पर जाकर ले सकते हैं। पहली वेबसाइट दिल्ली यूनिवर्सिटी की है जबकि दूसरी वेबसाइट मैत्रेयी कॉलेज की है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है।
डीयू मैत्रेयी कॉलेज वैकेंसी डिटेल्स
डीयू के मैत्रेयी कॉलेज में जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां कुल 109 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसमें अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
डीयू मैत्रेयी कॉलेज वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरकर मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके पश्चात ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें। अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।
डीयू मैत्रेयी कॉलेज वैकेंसी आवेदन शुल्क
दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैत्रेयी कॉलेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। शुल्क का निर्धारण इस प्रकार किया गया है। अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह शुल्क 500 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के दौरान किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। वह अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे।