Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 1876 पदों पर वैकेंसी जारी, क्वालिफिकेशन व सैलरी फटाफट जान लें
Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस विभाग में Delhi Government Jobs की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए राहत भरी खबर है। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है।
Delhi Police SI Bharti 2023: दिल्ली पुलिस विभाग में Delhi Government Jobs की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए राहत भरी खबर है। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है। Delhi Police SI Vacancy 2023 के योग्य एवं इच्छुक महिला, पुरुष अभ्यर्थी जो विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता रखते हैं वह अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 अगस्त तक Delhi Police Sub Inspector Online Form भर सकते हैं।
Delhi Police SI Recruitment 2023 Vacancy Details:
कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से दिल्ली पुलिस विभाग में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक Delhi Police Sub Inspector दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां कुल 1876 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Delhi Police SI Vacancy Department Wise Post:
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए विभागवार पदों का विवरण इस प्रकार है। दिल्ली पुलिस विभाग में पदों की संख्या 162 है। जबकि बीएसएफ के लिए 113, सीआरपीएफ के 818, सीआईएसएफ के लिए 630 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं आईटीबीपी के लिए 63 और एसएसबी के लिए 90 पदों पर भर्ती की जानी है।
Delhi Police SI Vacancy 2023 Qualification:
दिल्ली पुलिस वैकेंसी हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों के पास बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है। जबकि आवेदकों की उम्र 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतक आयु सीमा में अभ्यर्थियों को मानदंडों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
Delhi Police SI Recruitment 2023 Salary:
दिल्ली पुलिस एसआई पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। SSC CPO SI Exam Fees सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए अदा करना होगा। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को भी 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
Delhi Police SI Bharti 2023 How to Apply:
दिल्ली पुलिस एसआई वैकेंसी के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला, पुरुष अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। जहां पर वह निर्धारित तिथि से पहले अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। मुख्य पृष्ठ पर “SSC CPO SI Online Form” लिंक को क्लिक करें। यहां पर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। अंत में सबमिट करने के बाद Delhi Police SI Application Form का प्रिंट आउट कर लें।
Delhi Police SI Recruitment 2023 Required Documents:
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर जॉब Delhi Police Sub Inspector Recruitment के लिए अभ्यर्थियों के पास यह आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। अभ्यर्थियों के पास एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है। इसके साथ रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Delhi Police SI Vacancy 2023 Selection Process:
दिल्ली पुलिस एसआई वैकेंसी Delhi Police Sub Inspector Vacancy में अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रक्रियाओं से आयोजित की जाएगी जिसमें अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा। चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही उनका चयन किया जाएगा।