MP Recruitment 2023: फारेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक पदों पर आवेदन करने की तिथि बढ़ी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
MP Recruitment 2023: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड एमपीपीईबी द्वारा फारेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।;
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड एमपीपीईबी द्वारा फारेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। पूर्व में इस वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी इन पदों के लिए 8 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वनरक्षक एग्जाम डेट
एमपीपीईबी द्वारा फारेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक के कुल 2112 पद रिक्त बताए गए हैं जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ की जा चुकी है। किन्तु कई ऐसे अभ्यर्थी थे जो अपना आवेदन नहीं कर पाए थे। अब उन्हें तिथि में वृद्धि करते हुए आखिरी मौका दिया गया है। वह अपना आवेदन 8 फरवरी तक कर सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एमपी जेल प्रहरी एवं वनरक्षक परीक्षा 11 मई से प्रारंभ की जाएगी।
एमपीपीईबी वैकेंसी योग्यता व एज लिमिट
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। जिसमें अभ्यर्थियों को हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एमपीपीईबी वैकेंसी शारीरिक योग्यता
फारेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीने की चैड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है। जबकि महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में और महिला अभ्यर्थियों को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी। वहीं जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा। जबकि 2 मिनट 50 सेकंड में 800 दौड़ पूरी करनी होगी।