NSE में बॉस बनने का मौका, करोड़ो में होगी सैलरी, जानिए!

चित्रा रामाकृष्ण और आनंद सुब्रमण्यम को लेकर विवादों में घिरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नए बाॅस की तलाश कर रहा है। एनएसई की तरफ से एमडी- सीईओ के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं। नया नियुक्त होने वाला शख्स उपस्थित एमडी और सीईओ विक्रम लिमये की जिम्मेदारी निभाएगा।;

Update: 2022-03-05 10:03 GMT
IDFC First Bank
  • whatsapp icon

चित्रा रामाकृष्ण और आनंद सुब्रमण्यम को लेकर विवादों में घिरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नए बाॅस की तलाश कर रहा है। एनएसई की तरफ से एमडी- सीईओ के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं। नया नियुक्त होने वाला शख्स उपस्थित एमडी और सीईओ विक्रम लिमये की जिम्मेदारी निभाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

इस पद के आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। कार्यकाल विस्तार पाने के लिए लीमये को अन्य उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। लिमये को एनएसई की री-ब्रांडिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे में उन्हें दोबारा मौका दिया जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

करोड़ों का पैकेज

जुलाई, 2017 में विक्रम लिमये को एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया था। उस समय विक्रम लिमये को सालाना 8 करोड रुपए के पैकेज पर रखा गया था। उस समय BSE के एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान का 3.26 करोड रुपए पर थे। चित्रा रामकृष्ण ने जब पद छोड़ा था तो उस समय उसका पैकेज 7.87 करोड था।

विक्रम लिमये का 5 साल का कार्यकाल हो रहा हैं पूरा

विक्रम लिमये का 5 साल का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। शुक्रवार को एनएसई की तरफ से ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें इनिशियल पब्लिक आॅफरिंग के बारे में अनुभव हो।

आवेदन करने के लिए योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए कॉरपोरेट गवर्नेंस का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसके साथ ही रिस्क मैनेजमेंट और कंप्लायंस मैनेजमेंट में भी दक्षता जरूरी है। आईपीओ लाने और उनका प्रबंधन करने का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी।

Tags:    

Similar News