सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्ती,नौकरी के इच्छुक युवा पढ़ ले ये खबर...
सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्ती,नौकरी के इच्छुक युवा पढ़ ले ये खबर...यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकारी;
सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्ती,नौकरी के इच्छुक युवा पढ़ ले ये खबर…
यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकारी कार्यालयों में खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिये यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी कार्यालयो में खाली पदो की जानकारी मगाई गई है।
37 विभागों में 40 हजार पद
जानकारी में बताया गया है कि यूपी के 37 विभागों में 40 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। सबसे ज्यादा परिवार कल्याण विभग में 9222 पदों पर भर्ती की जाएगी।
लिखा गया पत्र
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है. उन्होंने खाली पदों की रिपोर्ट सरकार को दी है।
भाई ने भाई को जिंदा जलाया और स्वयं फांसी लगाकर की आत्महत्या
विभाग बार खाली पद
परिवार कल्याण विभाग- 9222 पद,
ग्राम विकास - 1658 पद,
राजस्व परिषद - 6028 पद,
आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक - 1303 पद,
बाल विकास एवं पुष्टहार - 3349 पद,
गन्ना एवं चीनी विभाग- 1066 पद,
शिक्षण एवं सेवायोजन- 2268 पद,
शिक्षा निदेशक बेसिक विभाग- 1055 पद,
प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन- 911 पद,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- 790, लोक निर्माण- 440 पद
ग्रामीण अभियंत्र- 427 पद
सहकारी समितियों और पंचायत - 412 पद
राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद- 412 पद
आबकारी आयुक्त- 356 पद
औद्योगिक विकास- 240 पद
महिला कल्याण- 216 पद
सचिवालय प्रशासन- 199 पद
आवास आयुक्त- 188 पद
दुग्ध आयुक्त- 188 पद
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण - 142 पद
कोषागार निदेशालय- 142 पद
प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक- 138 पद
राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय- 138 पद
राज्य सेतु निगम- 135 पद
चकबंदी आयुक्त- 134 पद
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज- 125 पद
नागरिक सुरक्षा निदेशालय- 124 पद
कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं- 123 पद
प्राविधिक शिक्षा- 119 पद
भूतत्व एवं खनिकर्म - 118 पद
आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता- 116 पद
मतत्स निदेशालय- 111 पद
समाज कल्याण- 105 पद
दिव्यांकजन शशक्तिकरण- 101 पद
रेशम निदेशालय- 101 पद
कृषि - 100 पद
कैदियों को 10 माह का मिलेगा अवकाश, छुट्टी की गणना सजा के साथ