BNP Dewas Vacancy 2022: देवास नोट प्रेस में नौकरी का सुनहरा मौका, 28 मार्च तक भर सकते है आवेदन
देवास बैंक नोट प्रेस (Devas Bank Note Press) में जूनियर टेक्नीशियन ((Junior Technician) के 81 पदों पर होगी भर्ती
Dewas Bank Note Press Vacancy 2022 / देवास बैंक नोट प्रेस भर्ती 2022 / BNP Dewas Recruitment 2022 / BNP Dewas Vacancy 2022: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छा मौका मिलने जा रहा है और आप दिए गए शर्तो के अनुसार आवेदन फार्म भरकर बैंक में नौकरी कर सकते है। दरअसल देवास बैंक नोट प्रेस (Dewas Bank Note Press) में जूनियर टेक्नीशियन (Junior Technician) के 81 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक 28 मार्च तक अपना आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकते है।
Dewas Bank Note Press Vacancy 2022: ये भर सकते है फार्म
बैंक में आवेदन फार्म भरने के लिए जो शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, उसके तहत कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में आईटीआई किया हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Dewas Bank Note Press Vacancy 2022: इस उम्र के लोग है पात्र
देवास बैंक नोट प्रेस में भर्ती के लिए जो आयु सीमा रखी गई है, उसके तहत सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
तो वही आवेदन शुल्क के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपए देना होगा। आवेदक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Dewas Bank Note Press Vacancy 2022: ऐसे होगा चयन
- Dewas Bank Note Press Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया के लिए जो मापदंड रखे गए है उसके तहत योग्य कैंडिडेट्स का चयन सीबीटी (computer based test) और स्किल टेस्ट (Skill Test) के आधार पर किया जाएगा।
- इसके लिए संभावित अप्रैल/मई 2022 परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
- चयनित आवेदकों 18,780 से 67,390 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।