Best Jobs In The World: ये कंपनी सिर्फ खाना चखने के लिए दे रही लाखों का पैकेज

Best Jobs In The World: वाह मतलब नौकरी हो तो ऐसी हो, खाने का मजा भी मिले और सिर्फ चखने के लिए लाखों की सैलरी।;

Update: 2021-10-25 08:56 GMT

Best Jobs In The World: आप सोचिये दुनिया की सबसे बढ़िया नौकरी क्या होगी ? कोई बोलेगा सरकारी नौकरी तो कोई कहेगा गूगल की नौकरी लेकिन अगर हम कहें की सबसे बढ़िया नौकरी तो खाना टेस्ट करने वालों की होती है तो आप मानेगें ? लेकिन ये बिलकुल सच है एक कंपनी को ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो खाने का सामान चखने के बाद बस उसका टेस्ट कैसा है ये बता दें इसके बदले कंपनी लाखों रुपए का पैकेज देने के तैयार है। 

इतनी मस्त जॉब कहीं और नहीं मिलेगी 

आदमी अच्छी नौकरी पाने के लिए क्या क्या नहीं करता है, लोग घंटो पढाई करते हैं तो प्रोमोशन के लिए सुबह से रात ऑफिस में मेहनत करते रहते है। लेकिन खाना टेस्ट करने की नौकरी तो ड्रीम जॉब है बॉस। 

ब्रिटेन की एक फ़ूड कंपनी में वैकेंसी निकली है 

ब्रिटैन (Britain) की एक फ़ूड कंपनी को ऐसे लोगों की ज़रूरत है तो खाने के मामले में एक दम एक्सपर्ट हों। इसके लिए कंपनी ने एडवर्टिसमेंट भी निकाला है। जो अपने वर्कर को सिर्फ खाना चखने के लिए पैसे देगी। इसमें कर्मचारी को सिर्फ इतना काम रहेगा कि वो बस इतना बता दे खाने का स्वाद कैसा है। और उसमे जिसकी कमी है वो बता दें की खाने का स्वाद बेहतर किया जा सके। 

चिकन दीपर्स का टेस्ट बताना है 

ये नौकरी चिकेन खाने के शौक़ीन लोगों के लिए एक दम ड्रीम जॉब है। 'बर्ड्स आई' (Birds Eye) नाम की यह कंपनी चिकन डिपर्स (Chicken Dippers) बनाती है और उनके बनाए फ़ूड प्रोडक्ट को आपको चखना पड़ेगा। उसमे नमक मसाले, क्रंच, सॉस, और क्रिप है या नहीं ये टेस्ट करके बताना होगा। कंपनी ने अपनी वबसाईट में जॉब का नोटिफिकेशन डाला है। नौकरी के लिए उम्मीदवारों को फ़ूड प्रोडक्ट के टेस्ट और क्वालिटी के बारे में बताना होगा। 

Tags:    

Similar News