Assistant Professor Eligibility 2023: यूजीसी के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Assistant Professor Qualification Eligibility: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?;
What Qualification Required To Become An Assistant Professor: अगर आप किसी युनिवर्सिटी में या फिर कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UGC की नई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता (Eligibility to become Assistant Professor) तय कर दी है. बुधवार को ही इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि सभी उच्च शैक्षणिक शिक्षा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम मानदंड तय कर दिया गया है।
सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता
Eligibility to become Assistant Professor: कॉलेज/यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कैंडिडेट का कम से कम NET/SET या SLET परीक्षा में पास होना अनिवार्य कर दिया गया है. PHD होना जरूरी नहीं है लेकिन एलिजिबिलिटी टेस्ट में कैंडिडेट का पास होना अनिवार्य है. अगर आप ने इन परीक्षाओं में से किसी भी एक को क्रैक कर लिया है तो आप देश के किसी भी उच्च शैक्षणिक संसथान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हैं. UGC का यह नियम 1 जुलाई से लागू हो चुका है.
पहले ये क्राइटेरिया था
इससे पहले UGC ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बनाए थे. जिसमे उम्मीदवार को उसके स्पेशलाइजेशन में कम से कम 55% अंक के साथ PG और UGC NET या UGC-CSIR या फिर SET/SLET परीक्षा पास होना अनिवार्य था. संबंधित विषय में संशोधित नियमों के मुताबिक, PhD होल्डर भी आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपका NET/SET या SLET परीक्षा में पास होना काफी है.