Army Recruitment: देश की सेवा करने का मौका, इंडियन आर्मी में एसएससी ऑफिसर की 200 पोस्ट पर होगी भर्ती
Army Recruitment: आवेदन करने की अंतिम तारिख 30 नवंबर है, योग्यता एमबीबीएस/पीजी डिप्लोमा है;
Army Recruitment: अगर आप में देश की सेवा करने का जूनून है तो इंडियन आर्मी आपको मौका दे रही है। भारतीय सेना ने सशस्त्र बल चिकित्स्क सेवा (AFMS) के तहत शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC OFFICER) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारों को आर्मी ज्वाइन करनी है उन्हें इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तारिख
इंडियन आर्मी में सर्विस कमीशन ऑफिसर पोस्ट में 200 पदों में भर्ती होनी है, इंडियन आर्मी ने आवेदन की शुरुआत 13 नवंबर से शुरू दिया था जिसकी लास्ट डेट 30 नवंबर है। अगर आपको आर्मी ज्वाइन करनी है तो 30 नवंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं के लिए भी जगह
शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 200 पदों में भर्ती होनी है जिसके लिए 180 पुरुष और 20 पद महिलाओं के आरक्षित हैं। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस/ पीजी डिप्लोमा।पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीँ कैंडिडेट्स की ऐज लिमिट MBBS के लिए 30 और PG डिग्री के लिए 35 वर्ष है।
कौन कर सकते हैं आवेदन
इंडियन आर्मी ने सशस्त्र बल चिकित्स्क के लिए आवेदन मांगे हैं इसका सीधा मतलब है की आर्मी को डॉक्टर्स की जरूरत है इसके अलावा सर्विस कमीशन अफसर के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं जिसमे कैंडिडेट्स के पास सिर्फ पीजी की डिग्री होनी चाहिए। अगर आप बताई गई जानकारी के अनुसार खुद को इस जॉब के लिए पात्र समझते हैं तो 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।