UPSC NDA/NA 2 Recruitment: एनडीए/एनए 2 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां पर जानें लेटेस्ट अपडेट

UPSC NDA/NA 2 Recruitment: एनडीए/एनए 2 भर्ती एग्जाम के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन फॉर्म 17 मई से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।;

Update: 2023-05-17 07:00 GMT

UPSC NDA/NA 2 Recruitment: एनडीए/एनए 2 भर्ती एग्जाम के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन फॉर्म 17 मई से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन 6 जून तक कर सकेंगे।

एनडीए/एनए 2 वैकेंसी क्वालिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए/एनए 2 वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से कक्षा हायर सेकेण्ड्री अथवा उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष प्लस 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नौसेना अकादमी के लिए अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एनडीए/एनए 2 एग्जाम शेड्यूल

एनडीए/एनए 2 भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो 6 जून तक चलेगी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एनडीए 2 परीक्षा का आयोजन 3 सितम्बर को किया जाएगा। जुलाई 2024 में प्रारम्भ होने वाले कोर्स में एडमिशन के लिए एनडीए-2, 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एनडीए/एनए 2 एग्जाम अप्लीकेशन प्रोसेस

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 6 जून तक का अवसर प्रदान किया गया है। आवेदन करने के लिए उन्हें यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। जहां एनडीए/एनए 2 आवेदन के भाग 1 को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉग इन करें और अप्लीकेशन फॉर्म के भाग 2 को भरना होगा। अब आवेदन फॉर्म जमा करें। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता के हिसाब से इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News