MP PSC: 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ, कब होगी परीक्षा जान लें
MP PSC: एमपी पीएससी की दोबारा होने वाली 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
MP PSC: एमपी पीएससी की दोबारा होने वाली 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में मेन्स दे चुके अभ्यर्थियों को इस बार परीक्षा नहीं देनी होगी। जबकि अन्य अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
एमपी पीएससी आवेदन की अंतिम तिथि
2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है। इस बार पहले मेन्स दे चुके 1918 अभ्यर्थियों को यह परीक्षा नहीं देनी होगी। जबकि 2700 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एमपी पीएससी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पीएससी परीक्षा केन्द्र
एमपी पीएससी की दोबारा होने वाली 2019 की राज्य मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रदेश के दस शहरों में किया जाएगा। अभ्यर्थी इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडोल, छिंदवाड़ा और सतना में परीक्षा दे सकेंगे। इस परीक्षा के लिए 10 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। जबकि परीक्षा 15 अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 अप्रैल तक चलेगी।
एमपी पीएससी परीक्षा तिथि
एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जारी किए गए समय सारिणी के अनुसार 15 अप्रैल को पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-1 का होगा। जबकि 16 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-2, 17 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-3, 18 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-4 और 19 अप्रैल को सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। उपरोक्त सभी प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित रहेगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगी। जबकि 20 अप्रैल को अंतिम प्रश्न पत्र हिंदी निबंध लेखन का होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों के पास दो घंटे का समय रहेगा। यह पेपर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे समाप्त होगा।
एमपी पीएससी रिजल्ट डेट
इस परीक्षा का रिजल्ट मई माह में आने की संभावना जताई गई है। जून-जुलाई में इंटरव्यू हो सकते हैं। इसके पूर्व पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2018 के 298 स्वीकृत पदों में से 286 पदों पर नियुक्तियां की थीं। इसके पूर्व राज्य सेवा-2019 की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2020 में 12 जनवरी को हुई थी। जबकि मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम 1 जनवरी 2022 को घोषित किया जबकि मार्च में इंटरव्यू प्रस्तावित किए गए थे।