MP Patwari Recruitment 2023: एमपी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
MP Patwari Recruitment 2023: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।;
MP Patwari Recruitment 2023: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो अभी तक पटवारी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। पूर्व में इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी निर्धारित की गई थी।
पटवारी वैकेंसी एग्जाम डेट
एमपी व्यापमं की ओर से की जा रही इस भर्ती में पटवारियों के 6755 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ होगी। बताया गया है कि सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते पटवारी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं कर पाए थे। जिसके बाद से वे आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवेदन फाॅर्म की तारीख बढ़ाने की जानकारी अपने आफिशियल ट्वीट अकाउंट पर दी है।
पटवारी वैकेंसी आवेदन करेक्शन डेट
मध्यप्रदेश पटवारी वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से प्रारंभ की गई है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी रखी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। आवेदन तिथि बढ़ाने से उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा जो इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके थे। अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन फाॅर्म में करेक्शन 21 से 30 जनवरी तक कराया जा सकेगा। जबकि परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जाएगा।
पटवारी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
एमपी पटवारी और ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 खाली पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए थे वह अपना आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल की पटवारी भर्ती के लिए आवेदन दो तरह से किया जा सकता है। पहला कैफे कियोस्क जाकर और दूसरा स्वयं एमपी आनलाइन पर जाकर। यदि आपके द्वारा कियोस्क से फाॅर्म भरा जा रहा है तो कियोस्क से कम्प्यूटराइज्ड आवेदन पत्र कम रसीद अवश्य ले लें।