Amazon Recruitment 2021: 55,000 लोगों को नौकरी देने जा रहा है अमेज़न, 16 सिंतबर से भारत में शुरू होगा जॉब फेयर

Amazon Recruitment 2021: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 55,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।

Update: 2021-09-04 13:49 GMT

दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 55,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार को Amazon को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट व टेक्नोलॉजी से संबंधित लोगों की तलाश है। बड़ी बात यह है की इतनी बड़ी भर्ती का खुलासा खुद Amazon के नए CEO एंडी जेसी (Andy Jassy) ने किया है।

कैसे होगी भर्ती ?

न्यूज एजेंसी Reuters को दिए एक बयान में Amazon के CEO एंडी जेसी ने बताया कि रिटेल, क्लाउड और एडवर्टाइजमेंट (विज्ञापन) सहित दूसरे बिजनेस में मांग को पूरा करने के लिए कंपनी को और मैन पावर की जरूरत है। CEO एंडी जेसी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया की इन 55 हजार नौकरियों में से 40 हजार से ज्यादा अमेरिका में होंगी, जबकि बाकी लोग भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों से हायर किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार भारत में इसके लिए  Amazon जल्द अपना जॉब फेयर शुरू करेगी, जिसका नाम 'अमेजन करियर डे' (Amazon Career Day) रखा गया है। जॉब पोस्टिंग को लेकर अधिक जानकारियां आपको Amazon के ऑफिसियल जॉब लिस्टिंग पेज पर मिलेगी।

कब शुरू होगा 'अमेजन करियर डे' (Amazon Career Day)

'अमेजन करियर डे' (Amazon Career Day) 16 सितंबर, 2021 को सुबह 10 बजे शुरू होगा। बता दें की इस इवेंट में भाग लेने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

Tags:    

Similar News