जो अग्निवीर इस टेस्ट को पास करेगा, वही 4 साल बाद परमानेंट नौकरी पाने का हक़दार होगा
अग्निवीर 4 साल बाद कैसे परमानेंट होगा (How will Agniveer become permanent after 4 years) ये आर्मी ने बता दिया है;
How will Agniveer become permanent after 4 years: भारतीय सेना और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भर्ती होने वाले नौजवानों को 4 साल तक देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। 4 साल का टर्म पूरा होने के बाद सिर्फ उन्ही अग्निवीरों की सर्विस को आगे बढ़ाया जाएगा जो इन चार साल में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे।
बात सेना में परमानेंट नौकरी की है तो चार साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई मुश्किल पड़ाव पार करने होंगे। भारतीय सेना में अग्निवीरों का मूल्यांकन जिस टेस्ट के आधार पर होगा, उसमें कई पैरामीटर होंगे.टेस्ट में ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड, हथियार चलाने की दक्षता, फिजिकल फिटनेस और बाकी तरह के स्किल्स का मूल्यांकन किया जाएगा. इनके आधार पर ही एक अग्निवीर को चार साल बाद सर्विस में रोका जाएगा.
अग्निवीर 4 साल बाद क्या करेंगे
4 साल बाद एक बैच के 25% अग्निवीरों को सेना में परमानेंट नौकरी मिलेगी बाकी 75% के लिए सरकार कुछ न कुछ व्यवस्था करेगी। 25% परमानेंट कैसे होंगे ये आगे जानते हैं
अग्निवीर 4 साल बाद परमानेंट कैसे होंगे
जिन अग्निवीरों को कोई भी गैलेंट्री सम्मान मिला होगा, उन्हें चार साल बाद सर्विस एक्सटेंशन में वरीयता दी जाएगी.
मूल्यांकन के आधार पर ये निर्धारित किया जाएगा कि किसे सर्विस के रेगुलर काडर में 15 साल के लिए रखा जाता है. या कौन चार साल के लिए ही सर्विस में रहेगा.
ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड
हर साल अग्निवीरों का ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड होगा जिसे सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है. Operational Aptitude के कुल 39 प्रतिशत नंबर होंगे. इसका आंकलन हर साल किया जाएगा. और चार साल बाद टोटल होगा
फिटनेस और ड्रिल
फिजिकल फिटनेस, फायरिंग और ड्रिल का हर छह महीने में आंकलन होगा. इसके कुल 36 प्रतिशत नंबर होंगे.
लिखित परीक्षा
लिखित और प्रैक्टिकल टेस्ट पहले और चौथे साल में कराया जाएगा. इसके कुल 25 प्रतिशत नंबर होंगे.
जिन अग्निवीरों को गैलेंट्री सम्मान मिला होगा उन्हें कुछ अंक अलग से दिए जाएंगे. वहीं जो भी अनुशासन का पालन नहीं करेगा उसको नेगेटिव अंक दिए जाएंगे. यानी उसके अंक काटे जाएंगे.
पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू
अग्निवीर के तहत सेना में शामिल हुए अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग 2 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है. पहले फेज में 19 हज़ार अग्निवीरों को ट्रेनिंग के लिए बुलावा आया है. दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा जिसमे 21 हज़ार अग्निवीरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके बाद मई में तीसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू होगी