Agneepath Air Force Registration: वायुसेना के लिए अग्निपथ आवेदन शुरू, यहां जाने कैसे करना है आवेदन, कब होगी परीक्षा
Agneepath Air Force Application Process: Agneepath Air Force Registration Process, How To Apply For Agneepath Air Force, अग्निपथ एयरफोर्स भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.;
Agneepath Air Force Registration Process: अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने की शुरुआती प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू हो गई है. जिन नौजवानों को 4 साल के लिए Indian Air force ज्वाइन कर राष्ट्र की सेवा करनी है वो अब Agneepath Indian Air Force Application Form भर सकते हैं.
Agneepath Air Force Application Process: 24 जून से अग्निपथ वायुसेना के लिए आवेदन भरने शुरू हो चुके हैं. इसके लिए 10 वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या फिर वोकेशनल कोर्स के लिए अप्लीकेंट्स अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अग्निपथ भारतीय वायुसेना के लिए कैसे आवेदन करें
How to apply for Agneepath Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स अग्निपथ के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़ेगा, इसके लिए इंडियन एयर फ़ोर्स ने अपनी वेबसाइट में फॉर्म अपलोड कर दिया है. https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना होगा, और यहां IAF Agneepath Application 2022 पर क्लिक करना होगा।
अग्निपथ वायुसेना रजिस्ट्रेशन डेट
- Agneepath Yojana Indian Air Force Registration Date: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए 24 जून से फॉर्म मांगने शुरू कर दिए हैं.
- Agneepath Yojana Indian Air Force Registration Last Date: उम्मीदवार 5 जुलाई 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं.
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना की योग्यता
Agneepath Yojana Indian Air Force Eligibility: अग्निपथ योजना के तहत भारतीय एयर फ़ोर्स में भर्ती होने के लिए 10 वीं/12 वीं, डिप्लोमा होल्डर, फॉर्म भर सकते हैं. जिनकी उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए
अग्निपथ वायुसेना भर्ती परीक्षा 2022
- Agneepath Air Force Recruitment Exam 2022: भारतीय सेना अग्निपथ योजना के तहत 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन परीक्षा लेगी। इसे पास करने वाले फेज दो के लिए सेलेक्ट होंगे
- Agneepath Air Force Recruitment Exam Phase 2 2022: 10 अगस्त को फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी होंगे और फेज़ 2 की परीक्षा 21 से 28 अगस्त के बीच आयोजित होगी
- Agneepath Air Force Recruitment Medical Test Date 2022: फेज़ दो में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट 29 अगस्त से लेकर 8 नवंबर तक होगा
- Agneepath Air Force Exam Result Date 2022: भारतीय वायुसेना 1 दिसम्बर 2022 को पहली अग्निपथ वायुसेना भर्ती के लिए परिणाम जारी करेगी
अग्निपथ योजना भर्ती गाइडलाइन
Agneepath Yojana Bharti Guideline PDF