DU Admit Card 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 18 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम

DU Admit Card 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसको अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2023-03-16 09:38 GMT

DU Admit Card 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसको अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitment.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा लैबोरेटरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट/जूनियर असिस्टेंट (स्टोर), लाइब्रेरी अटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसको लेकर यह प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

डीयू नॉन टीचिंग वैकेंसी एग्जाम डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा डीयू नॉन टीचिंग वैकेंसी के लिए एग्जाम का यह शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 18 से 21 मार्च तक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार लैबोरेटरी अटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट/जूनियर असिस्टेंट (स्टोर) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 व 19 मार्च को किया जाएगा। जबकि लाइब्रेरी अटेंडेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा तिथि 16 मार्च से बदलकर अब 20 मार्च और असिस्टेंट की एग्जाम डेट 17 मार्च से बदलकर 21 मार्च निर्धारित कर दी गई है। बगैर एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी एनटीए की इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

डीयू वैकेंसी एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग वैकेंसी के तहत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षा के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitment.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए भर्तियों के लिंक में से डीयू नॉन-टीचिंग के लिंक पर क्लिक करें। अब यहां अभ्यर्थियों को नए पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाना होगा। जहां नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर दिए गए सिक्योरिटी कोर्ड को भरकर सबमिट करें। अब अभ्यर्थियों को अपना हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिसका प्रिंट लेने के साथ ही इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव करके रख लें।

Tags:    

Similar News