भारतीय सेना में युवाओ के लिए नौकरी का एक बड़ा मौका, जानिए कब और कैसे ?
भारतीय सेना में युवाओ के लिए नौकरी का एक बड़ा मौका, जानिए कब और कैसे ? नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय;
भारतीय सेना में युवाओ के लिए नौकरी का एक बड़ा मौका, जानिए कब और कैसे ?
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना में अच्छा अवसर है। भारतीय सेना तेलंगाना के सिकंदराबाद में 18 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित कर रही है। इस संबंध में इंडियन आर्मी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किए है। जिसमें जानकारी ली जा सकती है।
इन पदो पर भर्ती
भारतीय सेना द्वारा सैनिक टेक, सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी की भर्तियां की जाएंगी। भर्ती में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को खेल के ट्रायल के लिए एओसी सेंटर सिकंदराबाद के थापर स्टेडियम में 15 जनवरी, 2021 को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना होगा.
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के दौरान शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास रखी गई है.सैनिक ट्रेडसमैन के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है. सैनिक जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिक, एसएससी जरूरी हैं। सैनिक टेक के लिए विज्ञान में 12 वीं पास के साथ कुल अंक 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: ऑनलाइन 8415 कांस्टेबल रिक्तियों पर आवेदन करें
इनको वरीयता
उत्कृष्ट खिलाड़ी में ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने हैंडबाल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, और कबड्डी में अपने राज्य अथवा देश के सीनियर या जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह अपने प्रमाणपत्रों के साथ शामिल हो सकेंगे।
आपके शहर में ही सिर्फ रोज 4 घंटे काम, 70 हजार रूपए प्रति महीना सैलरी..: JOB NEWS
MP व्यापम ग्रामीण कृषि अधिकारी भर्ती 2020: AEO और SDO पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
IBPS SO भर्ती 2020: 647 रिक्तियों को भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू