12वीं और स्नातक करें अप्लाई, यहां निकली क्लर्क, असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती
NCTE Delhi Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन (NCTE), दिल्ली ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2020 है.
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति हिन्दी/अंग्रेजी शॉर्टहैंड. कंप्यूटर पर डाटा एंट्री व वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है.
इसके साथ ही स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास के साथ-साथ 15000 से अधिक की डिप्रेशंस आनी चाहिए. वहीं एलडीसी के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास के साथ कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए.
आयु सीमा- सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल और एलडीसी के पदों के लिए 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.आवेदन शुल्क- असिस्टेंट व स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पदों के लिए उम्मीदवार को 1250 रुपये, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी , एलडीसी व डीईओ- 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 18 है.अब एक परीक्षा देकर मिलेगी सरकारी नौकरी, साल में दो बार होगा एग्जाम, जानिए क्या है नया पैटर्नकैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ncte.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.