जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है तो वहीं कुछ के मार्ग भी परिवर्तित कर दिए गए हैं। धनबाद मंडल में गढ़वा रोड जंक्शन, तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।;
पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है तो वहीं कुछ के मार्ग भी परिवर्तित कर दिए गए हैं। धनबाद मंडल में गढ़वा रोड जंक्शन, तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी इंटरलॉकिंग कार्य के चलते परिवर्तित रूट से गुजरेगी।
29 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी ट्रेन
14 से 29 दिसंबर के बीच गाड़ी संख्या 11447-11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस अवधि में ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आएगी और जाएगी। ट्रेन का परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन से होकर गंतव्य तक पहुंचेगी। इस दौरान सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन शक्तिपुंज एक्सप्रेस नहीं जाएगी।
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस पर भी असर
इसी तरह 19 व 26 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी। वहीं 14 व 21 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल भी परिवर्तित रूट से जाएगी। इस अवधि में यह ट्रेन सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन का परिवर्तित रूट धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-मुड़वारा स्टेशन होकर गंतव्य तक जाने के लिए निर्धारित किया गया है।
ये रहेंगी निरस्त
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिंगरौली-पटना-सिंगरौली ट्रेन निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 23 से 28 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24 से 29 दिसम्बर तक निरस्त रहेंगी।