CSK Vs GT का मैच नहीं हुआ तो फैंटसी टीम कॉन्टेस्ट में लगे पैसों का क्या होगा?
अगर CSK Vs GT का मैच नहीं हुआ तो Dream 11 के कॉन्टेस्ट में लगे पैसों का क्या होगा?;
CSK Vs GT Match: रविवार 28 मई को IPL Final में CSK Vs GT का मैच नहीं हो पाया। मैच देखने पहुंची पब्लिक शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक इंतजार करती थी, कई ऐसे दीवाने भी पहुंचे थे जो बारिश में भींगते हुए मैच देखने के लिए बैठे रहे. लेकिन अंत में डेडलाइन खत्म हुई और GT Vs MI 29 मई के लिए पोस्टपोंड हो गया. अब आज भी बारिश की आशंका बनी हुई है.
CSK Vs GT का मैच नहीं हुआ तो Dream 11 में दांव में लगे पैसों का क्या होगा
What will happen to the money stacked in Dream 11 if the CSK Vs GT match doesn't happen: करोड़ों लोगों ने CSK Vs GT के Final Match में अपनी किस्मत आजमाने के लिए Dream 11 जैसे तमाम स्पोर्ट्स फैंटसी ऐप्स पर पैसे दांव पर लगाए हैं. लोगों ने 10 रुपए से लेकर 25000 रुपए तक के कॉन्टेस्ट में अपने पैसे लगाए हैं. बारिश के कारण CSK Vs GT का मैच हो या ना हो लेकिन कॉन्टेस्ट में लगे पैसों का क्या होगा ये ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट मैटर है.
चिंता करने की कोई बात नहीं है. ऐसा कई बार हुआ है कि कॉन्टेस्ट की सभी सीटें फुल होने के बाद मैच नहीं हुए हैं. ऐसे में उन लोगों का पूरा पैसा वापस हो जाता है जिन्होंने पैसे लगाकर अपनी Dream Team बनाई है. जैसे अगर आपको 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट 39 रुपए में मिल गया है तो आपको आपके 39 रुपए मैच कैंसिल होने के कुछ ही देर बाद मिल जाएंगे।
बारिश के कारण IPL फ़ाइनल न हुआ तो क्या होगा
What will happen if IPL final is not held due to rain: बहुत लाजमी सवाल है, क्योंकी रिजर्व डे में भी बारिश होने का फुल माहौल बना हुआ है. अगर CSK Vs GT के मैच में बारिश होती है तो...... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें