Virat Kohli Slams 6th Century in IPL: विराट कोहली के शतक जड़ने पर Sachin Tendulkar ने कही हैरान करने वाली बात...

IPL करियर का 6 वां शतक विराट कोहली ने पूरा किया. ऐसे में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कुछ बाते ऐसी कह दी जो हैरान कर दी है.;

Update: 2023-05-18 19:04 GMT

Sachin Tendulkar On Virat Kohli Century: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और टीम इंडियन के सुपरस्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया है. Virat Kohli के बल्लेबाजी के सभी लोग मुरीद है. IPL 2023 में विराट कोहली ने अपने करियर का 6 वां शतक लगाया है. विराट कोहली के शतक मारते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खुद को नहीं रोक पाए और ट्वीट करते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

सचिन ने ट्वीट कर लिखा "आज का दिन विराट का था. विराट ने खुद को नियंत्रण कर हैरान करने वाली पारी खेली. SACHIN ने आगे लिखा कवर ड्राइव खेली गई बल्लेबाजी वाकई में हैरान करती है.

सचिन ने आगे लिखा विराट ने न अच्छे शॉट खेले वही एक एक सफल साझेदारी बनाने के लिए विकेटों में अड़े रहे. और अच्छी दौड़ लगाकर शानदार बल्लेबाजी की. 186 का बड़ा स्कोर विराट ने यूँ ही पा लिया. 



Tags:    

Similar News