MI vs GT Pitch Report Wankhede Stadium: जानें आज चलेगी फिर्की या बरसेंगे रन?
12 May MI vs GT Pitch Report Today Match, Weather Forecast, Wankhede Stadium Pitch Report: आइये जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम के पिच रिपोर्ट के बारे में..
MI vs GT Pitch Report Today Match, Weather Forecast, Wankhede Stadium Pitch Report: आईपीएल का टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे काफी एक्साइटिंग होते जा रहा है। आईपीएल 16 सीजन का 57वां मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में आज खेला जायेगा। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकी डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस फिर एक बार अपने शानदार परफॉर्मन्स को जारी रखते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी। तो वहीं मुंबई भी अपनी जीत के लह को बरकरार रखें की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों हु गजब के फॉर्म में हैं। दोनो ही टीम्स के पास एक से बढ़ कर एक खिलाडी है। जो अपनी टीम्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट (MI VS GT Pitch Report) के बारे में..
MI vs GT Pitch Wankhede Stadium Report
बता दें की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच टी20 में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं की यहां अक्सर दूसरी पारी में ओस का असर भी जरूर दिखाई देता है। इसके चलते लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के लिए काम आसान हो जाता है। बता दें की ऐसा ही रन चैसिंग का मौका एक बार फिर मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबले में देखने को मिलेगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच हाई रन स्कोरिंग पिच है। हमेशा की तरह आज के मैच में भी छक्के चौको की बरसात देखने को मिल सकती है।
Mumbai Weather Today
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में आज का मौसम गर्म रहेगा। मुंबई में आज दिन में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बताया जा रहा है की शाम होते होते मैच के शुरू होने तक तापमान में मामूली गिरावट आएगी जो कि गिरकर 34 तक शाम सात बजे तक पहुंच जाएगा। मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि ऐसे में ओस का असर साफ तौर पर और व्यापक मैच पर पड़ेगा। दूसरी पारी में गेंदबाजों को गीली गेंद से जूझना पड़ेगा।
Wankhede Stadium Average Score: वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 168.10 है। हालाँकि, 2023 में यह बढ़कर 192.0 हो गया है। जबकि, पहली पारी में जीत का औसत स्कोर 214.0 है।
Wandkhede Stadium Records: अगर रिकार्ड्स की बात की जाए तो RCB ने 10 मई 2015 को MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया, जो वानखेड़े स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उस दौरान एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 59 गेंदों पर शानदार 133* रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 82* रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने अपने 20 ओवरों में 196 रन बनाये थे। और टीम 39 रन से हार गई थी।
Wankhede Stadium Mumbai Indians Winning Percentage: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज तक, MI ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 76 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 46 मैच जीते हैं और 29 मौकों पर हारे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उनका जीत प्रतिशत 60.52% है।
वानखेड़े स्टेडियम ने अब तक 107 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। 49 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 58 बार पीछा करने वाली टीम जीती है।