लखनऊ बनाम मुंबई: मुंबई को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची लखनऊ, स्टोइनिस की नाबाद 89 रन की तूफानी पारी; मोहसिन ने आखिरी ओवर में डिफेंड किए 11 रन

LSG Vs MI, IPL 2023 LIVE Score : आईपीएल 16 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे लखनऊ ने 5 रन से जीत लिया.;

Update: 2023-05-16 18:47 GMT

LSG Vs MI, IPL 2023 LIVE Score Hindi Updates: आईपीएल 16 का 63वां मुकाबला आज मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसे लखनऊ ने 5 रन से जीतकर अपने प्लेऑफ में पहुँचने का दावा मजबूत कर लिया है. टीम अधिकृत क्वालिफिकेशन से महज 2 अंक दूर है. लखनऊ अब 13 में से 7 मुकाबले जीतकर 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है. जबकि मुंबई छठवां मैच हारकर तीसरे से चौथे स्थान पर आ गई है. 

मुंबई की पारी

इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सके. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 58 बॉल पर 90 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को आउट कर तोड़ा.

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट

10वें ओवर की चौथी बॉल पर रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवि बिश्नाई ने ईशान किशन को नवीन उल हक के हाथों कैच कराया. 15वें ओवर की पहली बॉल पर यश ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव ने बोल्ड कर दिया, 17वें ओवर की पहली बॉल पर मोहसिन खान ने नेहल वाधेरा को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया.

लखनऊ की पारी

स्टोइनिस की फिफ्टी, लखनऊ ने बनाए 177 रन लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया, जबकि कप्तान क्रुणाल पंड्या 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. जेसन बेहरनडॉर्फ को 2 विकेट मिले, जबकि पीयूष चावला को एक विकेट मिला.

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट

दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने दीपक हुड्‌डा को टिम डेविड के हाथों कैच कराया, दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने प्रेरक मांकड़ को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने डीकॉक को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया.

Live Updates
2023-05-16 16:48 GMT

178 के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की है। 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए मुंबई ने 69 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 28 और ईशान किशन 38 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। 

2023-05-16 15:30 GMT

16 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रुणाल पंड्या 49 और मार्कस स्टोइनिस 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2023-05-16 15:14 GMT

14 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रुणाल पंड्या 44 और मार्कस स्टोइनिस 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2023-05-16 15:02 GMT

12 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.

2023-05-16 14:58 GMT

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट

  • पहला: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने दीपक हुड्‌डा को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने प्रेरक मांकड़ को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने डीकॉक को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
2023-05-16 14:52 GMT

10 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं। क्रुणाल पंड्या 27 और मार्कस स्टोइनिस 18 रन पर खेल रहें हैं। 

2023-05-16 14:38 GMT

महज 35 रन में लखनऊ के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 50/3 है। क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस क्रीज़ पर हैं। 

2023-05-16 14:29 GMT

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 35 रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक और कप्तान क्रुणाल पंड्या क्रीज पर हैं।

2023-05-16 14:25 GMT

5 ओवर के बाद लखनऊ ने दो विकेट गवांकर 32 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 15 और क्रूनाल पंडया 11 रन पर खेल रहें हैं। मुंबई को दोनों सफलताएँ बेहरनडार्फ ने दिलाई।

2023-05-16 14:18 GMT

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद में बेहरनडॉफ ने नए बल्लेबाज माकड़ को भी शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।

Tags:    

Similar News