KKR Vs SRH | IPL 2023 Highlights: 23 रन से जीता हैदराबाद, ब्रूक का शतक, रसेल को 3 विकेट मिले; कोलकाता ने 20 ओवर में बनाए 205
KKR vs SRH: ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...
पहला : आंद्रे रसेल ने 5वें ओवर की पहली बॉल पर मयंक अग्रवाल (9) को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 5वें ओवर की आखिरी बॉल को राहुल त्रिपाठी (9) पुल करना चाहते थे, बॉल ऐज लेकर क्रीज के ऊपर खड़ी हो गई। गुरबाज ने आसानी से कैच किया।
तीसरा : वरुण चक्रवर्ती ने मार्करम-ब्रुक की साझेदारी तोड़ दी। उन्होंने 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्करम (50) को रसेल के हाथों कैच कराया।
KKR Vs SRH: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
तूफानी पारी खेल रहें कप्तान मारक्रम ने 50 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद में रसेल को कैच दे दिया। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया, जिनमें 5 छकके और दो चौके लगाए।
KKR Vs SRH: राहुल त्रिपाठी आउट!
कोलकाता को आंद्रे रसल ने अपने पहले ओवर में दो सफलताएं दिलाई है. मयंक अग्रवाल के बाद राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेज दिया. मयंक और राहुल दोनों ही 9 रन बनाकर आउट हुए हैं. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 57/2 है.
SRH - 43/0 (3)
हैदराबाद ने तेज शुरुआत की है। शुरुआती तीन ओवर में हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने मिलकर 43 रन बना डाले हैं। अग्रवाल 7 (7) और ब्रूक 31 (11) रन पर खेल रहें हैं।
KKR Vs SRH Live: सनराइजर्स 28/0 (2)
2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 5 और हैरी ब्रूक 18 रन पर खेल रहें हैं।
KKR Vs SRH Live: पहले ओवर में आएं 14 रन
कोलकाता के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका। पहले ही ओवर में 3 चौके समेत 14 रन दिला दिए। तीनों चौके हैरी ब्रूक ने लगाए हैं। पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 14/0 है।
KKR Vs SRH Live: मयंक अग्रवाल- हैरी ब्रूक हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने क्रीज पर आ चुके हैं. कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने पहला ओवर उमेश यादव को थमाया है. उमेश ने 147 मुकाबलों में 136 विकेट लिए हैं.
कोलकाता बनाम हैदराबाद, दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing 11) : ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Playing 11): नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
KKR Vs SRH: टॉस जीतकर कोलकाता ने बॉलिंग चुनी
कोलकाता ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया है. केकेआर ने टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं.
KKR Vs SRH Live: नमस्कार!
नमस्कार! आप सभी रीवा रियासत न्यूज के पाठकों का क्रिकेट लाइव ब्लॉग में स्वागत है. आज आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स यहां मिलेंगी. इसलिए आप हमारे लाइव ब्लॉग में बनें रहें.