Kohli Vs Gambhir Fight Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा क्यों हुआ? पूरा किस्सा जान लीजिये
Virat Kohli Vs Gautam Gambhir Fight Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा काफी सालों से है;
Virat Kohli Vs Gautam Gambhir Fight Video: सोमवार 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG Vs RCB के मैच में पानी फिर गया और मैच के बाद प्लेयर्स ने रायता फैला दिया। सोशल मीडिया में विराट कोहली Vs गौतम गंभीर वीडियो (Virat Kohli Vs Gautam Gambhir Argument Video) तेजी से फ़ैल रहा है. ऐसा ही मंजर काफी सालों पहले देखने को मिला था जब IPL के एक मैच में ही Kohli Vs Gambhir हो गया था. लेकिन कल जो लड़ाई हुई असल में वो Gautam Vs Virat नहीं बल्कि Virat Kohli Vs Naveen Ul Haq Fight थी
विराट कोहली Vs नवीन उल हक़ का झगड़ा
Virat Kohli Vs Naveen Ul Haq Fight: बात 17वें ओवर की है. LSG को जीत के लिए तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे. क्रीज पर Naveen Ul Haq और Amit Mishra थे. इसी दौरान विराट कोहली नवीन उल हक़ से भिड़ गए। Naveen Ul Haq Virat Kohli के पास गए, दोनों के बीच कुछ बात हुई, दोनों ने एक दूसरे को कुछ कहा और बाद में अपनी-अपनी पोजीशन में लौट गए
इसके बाद अमित मिश्रा Vs विराट कोहली हुआ (Virat Kohli Vs Amit Mishra) हुआ. नवीन से बहस होने के बाद अमित मिश्रा, विराट कोहली को पलटकर कुछ बोलते हुए नज़र आए. इस दौरान विराट गुस्से में थे, बड़बड़ा रहे थे. तभी अम्पायर्स और मिश्रा ने मिलकर विराट को वापस भेजा, फिर विराट ने अंपायर से कुछ बातें की और फिर जूते से सोल निकालने लगे
विराट ने जूते से निकाली उस चीज़ को नवीन को दिखाते हुए कुछ इशारे किए, अम्पायर और मिश्रा ने फिर उन्हें वापस भेजा और विराट बड़बड़ करते वापस चले गए. विराट फिर अमित मिश्रा के पास आए और दोनों के बीच कुछ बात हुई. अंपायर ने फिर समझाया और कोहली फिर से अपनी पोजीशन में चले गए
Virat Kohli Vs Naveen Ul Haq Fight Video
RCB मैच जीत गई. मैच के बाद जब विराट और नवीन ने फॉर्मेलिटी के लिए हाथ मिलाया तो नवीन उल हक ने हाथ मिलाने के बाद विराट के हाथ को झटक दिया। नवीन कोहली का ईगो हर्ट कर दिया, कोहली गुस्से में आ गए. और नवीन से कुछ बोलने के लिए आगे बढे. तभी सामने गौतम गंभीर मिले और उनसे बहस शुरू हो गई
विराट कोहली Vs गौतम गंभीर
नवीन और विराट के क्लैश में गौतम गंभीर की एंट्री हुई. दोनों की पुरानी दुश्मनी फ्लैशबैक हो गई. एक दूसरे को ताव में आकर दोनों ने कुछ कहा, आंखे तरेरी और बाद में फिर से लौट गए. तभी नवीन वहां से गुजरे, केएल राहुल ने नवीन को बुलाया लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्या हुआ
What happened between Virat Kohli and Gautam Gambhir: विराट कोहली इस मैच में काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे थे. हर बार पॅवेलियन की तरफ देखकर 'चुप रहने का इशारा' कर रहे थे. लग तो ऐसा ही रहा था कि यह इशारा गौतम गंभीर के लिए है. दोनों प्लेयर्स के बीच पिछली बार हुई लड़ाई लखनऊ में हुई थी. तब दोनों टीम्स चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं.
विराट और नवीन के बीच हुई बहस के बाद विराट कोहली गौतम गंभीर के पास गए, दोनों के बीच बहस-बहसी हुई.
एक वीडियो में विराट काएल मेयर्स से बात करते रहते हैं, तभी गौतम आते हैं और काएल मेयर्स को खीचंकर ले जाते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे माएं अपने बच्चों को मोहल्ले के टपोरी दोस्तों से अलग करके। इतना होता है कि नवीन उल हक़ फिर से तैश में आ जाते हैं, कुछ ही सेकेंड में गौतम, गंभीर हो जाते हैं. वो गुस्से में विराट के पास जाते हैं, इस बीच केदार जाधव, विजय दहिया, अमित मिश्रा, केएल राहुल और अंपायर्स बीच-बचाव के लिए आते हैं. और दोनों को अलग करते हैं. पूर्व प्लेयर और अभी लखनऊ के असिस्टेंट कोच दहिया बाद में विराट को धक्के मार किनारे करते दिखाई देते हैं. जबकि गंभीर भी अपने रास्ते चले जाते हैं.