KKR Vs GT IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया, टॉप में पहुंची हार्दिक की टीम
KKR Vs GT IPL 2022 Live: कोलकाता और गुजरात के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से मात दी है.;
KKR Vs GT IPL 2022 Live: शनिवार 23 अप्रैल को डबल हैडर डे है. कोलकाता और गुजरात के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के लिए 157 रन का टारगेट सेट किया है. जिसके जबाव में केकेआर 8 विकेट गंवा कर 148 रन ही बना पाई. यह कोलकाता की इस सीजन में लगातार चौथी हार है. वहीं इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर आ गई है. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने 7 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ टॉप पर है.
कोलकाता की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर में सैम बिलिंग्स (4) और तीसरे ओवर में सुनील नरेन (5) रन बनाकर आउट हुए. ये दोनों विकेट शमी के खाते में आए. नीतीश राणा भी 2 रन बनाकर फर्ग्यूसन को अपना विकेट दे बैठे. पावर प्ले तक KKR का स्कोर 34/3 था. कप्तान श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनका विकेट यश दयाल के खाते में आया और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच पकड़ा.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 का स्कोर बनाया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई और सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने 4 विकेट लिए.
अंक तालिका में पहले स्थान पर गुजरात
केकेआर के खिलाफ इस जीत के साथ GT अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है. 7 मैचों में उन्होंने 6 मैच अपने नाम कर 12 अंक अर्जित किए हैं. वहीं KKR 8 मैच में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है. कोलकाता की यह लगातार चौथी हार है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
पिछले मैच में हार्दिक अनफिट होने के चलते मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच के लिए वह 100% फिट है और GT की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, KKR ने 3 बदलाव करते हुए एरोन फिंच, पैट कमिंस और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह और टिम साउदी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
KKR: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
GT: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।