KKR Vs DC 2nd Qualifier: राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर दिलाई केकेआर को जीत, फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स, CSK से होगा मुकाबला

IPL 2021 के 2nd Qualifier Match में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है.;

Update: 2021-10-13 17:57 GMT

KKR Vs DC 2nd Qualifier: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर IPL 2021 के फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स, CSK से होगा मुकाबला

IPL 2021 KKR Vs DC 2nd Qualifier: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बुधवार को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेकंड क्वालीफ़ायर मैच में केकेआर ने जीत दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में 135 रन में रोकने के बाद रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सात विकेट गवाकर मैच जीत लिया हैं. अब आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (CSK Vs KKR IPL 2021 Final Match) खेला जाएगा. 

दिल्ली को 12.2 ओवर में मिली पहली सफलता

20 ओवर में 5 विकेट खोकर दिल्ली कैपिटल्स ने 135 रन बनाए हैं. इधर केकेआर की तरफ से ओपनिंग करने आई शुभमन गिल (Shubhman Gill) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जोड़ी ने 96 रन की पार्टनरशिप की है. इसके बाद दिल्ली को पहली सफलता 12.2 ओवर में मिली. रबाडा ने अय्यर का विकेट लिया. वी. अय्यर ने 41 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए. दूसरी सफलता नोर्त्जे को मिली. नितीश राणा (13) को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

इसके बाद 16.4 ओवर में दिल्ली को तीसरी सफलता आवेश खान ने दिलाई. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल को उन्होंने 46 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. दिल्ली को चौथी सफलता तेज गेंदबाज रबाडा ने दिलाई, रबाडा ने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले चलता कर दिया और अपना दूसरा विकेट लिया. पांचवा विकेट नोर्त्जे ने लिया. रोमांचक मुकाबले के आखिरी क्षण में नोर्त्जे ने केकेआर के कप्तान मॉर्गन को बिना खाता खोले आउट कर दिया. 19.3 ओवर में आर अश्विन ने शाकिब उल हसन को शून्य रन पर आउट कर दिया. इसके बाद अगली गेंद में सुनील नारायण को भी आउट कर दिया. इसके साथ ही केकेआर को जीत के लिए 2 गेंद में 6 रन की जरूरत थी और राहुल त्रिपाठी ने अश्विन और आखिरी ओवर की पांचवी गेंद में शानदार छक्का जड़कर मैच दिल्ली के हाँथ से छीन लिया. 

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा मुकाबला

क्वालीफ़ायर 2 में शानदार जीत के साथ ही आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले का टिकट केकेआर ने अपने नाम कर लिया है. शुक्रवार 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले सीजन के फाइनल मुकाबले में केकेआर की भिड़ंत 3 बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. 

KKR ने 2 एवं CSK ने 3 बार IPL जीता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने यह कारनामा 3 बार किया है. सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. केकेआर इस सीजन में IPL खिताब जीतकर सीएसके की बराबरी करना चाहेगी. सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) है. एमआई ने 5 बार 2013, 2015, 2017, 2019 एवं 2020 में खिताब अपने नाम किया था. लेकिन IPL 2021 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सके. 

Tags:    

Similar News