IPL Bhojpuri Commentary: आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर लोग बोले- मजा आया, देखें वीडियो
IPL Bhojpuri Commentary Video: आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर लोग पागल हो गए;
IPL Bhojpuri Commentary Video: 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो गया, CSK Vs GT का मैच तो रोमांचक रहा ही मगर लोगों को इस मैच से ज़्यादा मजा कॉमेंट्री सुनने में आया, इस बर आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री को भी जोड़ा गया है और भाईसाब कमेंट्री करने वालों ने जो मजे लगवाए हैं ना के पूछो मत.
सोशल मीडिया में लोग CSK Vs GT के मैच से ज़्यादा आईपीएल की भोजपुरी कॉमेंट्री के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. IPL Bhojpuri Commentary के वीडियो देख-देख कर लोग लोटपोट हो रहे है. ऐसा लगता है कि जैसे भोजपुरी ने क्रिकेट में जान फूंक दी है. लोग मैच की गंभीरता के बीच ठहाके मार-मारकर हंस रहे हैं.
आईपीएल भोजपुरी कॉमेंट्री वीडियो
IPL Bhojpuri Commentary Video:
चेला गुरु का भाई पड़ गईल
बढ़िया शॉट लगरहा
ए का हो, मुँह फोडवे का?
बात रही कल के मैच की तो 20 ओवर में चेन्नई की टीम ने 178 रन बनाए. और गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही मैच जीत लिया