IPL 2023 MI VS LSG MA Chidambaram Stadium Pitch Report 24 May Today: आज चलेगा बल्ला या उड़ेंगी गिल्लियां!
IPL 2023 Mtach 72 MI VS LSG MA Chidambaram / Chepauk Stadium Pitch Report 24 May 2023 Today
MI VS LSG MA Chidambaram / Chepauk Stadium Pitch Report 24 May 2023 Today: आज Palyoff का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और Lucknow Super Giants के बीच मुकाबला एम ए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। यह स्टेडियम Chepauk Stadium के नाम से भी जाना जाता है। आज का मुकाबला काफी एक्ससाइटिंग होने वाला है क्योंकि आज जो जीतेगा आगे जायेगा और जो हारेगा वो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा। आज के मैच के मैच में पिच भी असर करने वाली है। आइये जानते हैं MA Chidambaram की Pitch Report के बारे में
MI VS LSG MA Chidambaram Stadium Pitch Report Chennai In Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम ए चिंदबरम स्टेडियम में पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे। बता दें की ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर बढ़ा स्कोर बनेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की स्पिनर्स को भी एम ए चिंदबरम स्टेडियम स्टेडियम में काफी मदद मिलती है। वहीं आज के मुकाबले में ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा।
MI VS LSG MA Chidambaram / Chepauk Stadium: किसको सपोर्ट करेगी पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी ?
चेन्नई की यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है की अगर गेंदबाजी की जाए तो यहां पर गेंदबाजी में फ़ास्ट बोलर्स को अधिक सफलता मिलती है। बताया जाता है की यहां की पिच पर अन्य पीछे के मुकाबले थोड़ा अधिक उछाल है, और बल्लेबाजी की बात करें तो बल्लेबाजी में भी अच्छे बन सकते हैं क्योंकि आउटफील्ड काफी तेज है इससे गेंद बल्ले पर आती सीधी सीमा रेखा के बाहर ही जाएगी। [एक्सपर्ट्स का मानना है की दोनों टीमों में जो टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करेगा उसके लिए सही टीम ने साबित हो सकता है। यहां रन चेंज करने में आसानी रहेगी आउटफिट तेज होने के कारण बल्लेबाज को रन बनाने में भी आसानी हो सकती है।
MA Chidambaram Stadium Records
Matches Played 70
Matches Won Batting First 43 (61.43%)
Matches Won Batting Second 27 (38.57%)
Matches Won Winning Toss 36 (51.43%)
Matches Won Losing Toss 34 (48.57%)
Matches with No Result 0 (0.00%)
Highest Individual Innings 127
Best Bowling 5/15
Highest Team Innings 246/5 (Chennai Super Kings)
Lowest Team Innings 70 (Royal Challengers Bangalore)
Highest Run Chase Achieved 159/4 (Mumbai Indians)
Average Runs per Wicket 26.34
Average Runs per Over 7.96
Average Score Batting First 162.83
चेपॉक स्टेडियम मौसम रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium, Chennai Weather Report)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। बता दें की मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहने वाला है।