MI Vs CSK IPL 2021 Live: मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान में काबिज हुई चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021 का 30वां मैच रविवार को दुबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है.;

Update: 2021-09-19 18:00 GMT

MI Vs CSK IPL 2021 Match 30 Live: दुबई. IPL 2021 (Phase-II) का 30वां मैच यूएई के दुबई में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेलाजा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया था. पहली बैटिंग करते हुए सीएसके ने मुंबई को 157 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना सकी और चेन्नई ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका (Points Table) में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है.

मुंबई इंडियंस  

बैटिंगरनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेट

क्विंटन डी कॉक

एलबीडबल्यू, बॉल दीपक चाहर

171230141.67

अनमोलप्रीत सिंह

बोल्ड, चाहर

161421

114.29

सूर्यकुमार यादव

कैच डुप्लेसिस, बॉल ठाकुर

370042.86

ईशान किशन

कैच रैना, बॉल ब्रावो

111010110.00

सौरभ तिवारी*

504050125.00

कीरोन पोलार्ड

एलबीडबल्यू हेजलवुड

151311115.38

क्रुणाल पंड्या

रन आउट (ब्रावो)

450080.00

एडम मिल्ने

बॉल ब्रावो 

151501100.00

राहुल चाहर

कैच सुरेश रैना, बॉल ब्रावो

010000.00

जसप्रीत बुमराह*

120050.00

बॉलिंग

बॉलिंगOMRWEconomy
दीपक चाहर401924.75
जोश हैज़लवुड403418.50
शार्दुल ठाकुर402917.25
मोईन अली301605.33
ब्रावो402536.25
रवीन्द्र जडेजा1013013.00


चेन्नई सुपर किंग्स 

बैटिंगरनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेट

ऋतुराज गायकवाड़*

885894151.72

फाफ डु प्लेसिस

कैच मिल्ने, बॉल बोल्ट

03000.00

मोईन अली 

कैच तिवारी, बॉल मिल्ने

03000.00

अम्बाती रायडू

रिटायर्ड हर्ट

03000.00

सुरेश रैना

कैच चाहर, बॉल बोल्ट

461066.67

एमएस धोनी

कैच बोल्ट, बॉल मिल्ने

350060.00

रवींद्र जडेजा

कैच पोलार्ड, बॉल बुमराह

26331078.79

ड्वेन ब्रावो

कैच पंड्या, बॉल बुमराह

23803287.50

शार्दुल ठाकुर*

1100100.00

बॉलिंग

बॉलिंगOMRWEconomy
ट्रेंट बोल्ट413528.75
अडम मिल्ने402125.25
जसप्रीत बुमराह403328.25
पोलार्ड201507.50
राहुल चाहर402205.50
क्रुणाल पंड्या2027013.50


IPL 2021 की अंक तालिका (Points Table) में चेन्नई सुपर किंग्स 12 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर आ गई है जबकि मुंबई इंडियंस 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में बेहतर खेल दिखाते हुए 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच गवांए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैच खेले हैं, 4 में जीत दर्ज की है एवं 4 मैच गवाएं हैं. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर पहुँच गई  है, जिसने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है एवं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

चेन्नई पर हावी मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स पर हावी रहें हैं. मुंबई ने कुल 19 जीत दर्ज की हैं, जबकि चेन्नई ने 13. इसके अलावा IPL 2020 सीजन में यूएई के दुबई में दोनों टीमों की एक बार भिड़ंत हो चुकी हैं. जिसमें चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात देते हुए मैच अपने नाम किया था. हांलाकि IPL 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था. 

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

मुंबई इंडियंस (MI): क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.

IPL14 2021 Phase II Match Schedule & Fixures 

Match No.Day/DateMatch DetailsVenue/GroundTime (IST)
30Sunday/19 SepCSK vs MIDubai7:30 PM (IST)
31Monday/20 SepKKR vs RCBAbu Dhabi7:30 PM (IST)
32Tuesday/21 SepPBKS vs RRDubai7:30 PM (IST)
33Wednesday/22 SepDC vs SRHDubai7:30 PM (IST)
34Thursday/23 SepMI vs KKRAbu Dhabi7:30 PM (IST)
35Friday/24 SepRCB vs CSKSharjah7:30 PM (IST)
36Saturday/25 SepDC vs RRAbu Dhabi03:30 PM (IST)
37Saturday/25 SepSRH vs PBKSSharjah7:30 PM (IST)
38Sunday/26 SepCSK vs KKRAbu Dhabi03:30 PM (IST)
39Sunday/26 SepRCB vs MIDubai7:30 PM (IST)
40Monday/27 SepSRH vs RRDubai7:30 PM (IST)
41Tuesday/28 SepKKR vs DCSharjah03:30 PM (IST)
42Tuesday/28 SepMI vs PBKSAbu Dhabi7:30 PM (IST)
43Wednesday/29 SepRR vs RCBDubai7:30 PM (IST)
44Thursday/30 SepSRH vs CSKSharjah7:30 PM (IST)
45Friday/1 OctKKR vs PBKSDubai7:30 PM (IST)
46Saturday/2 OctMI vs DCSharjah03:30 PM (IST)
47Saturday/2 OctRR vs CSKAbu Dhabi7:30 PM (IST)
48Sunday/3 OctRCB vs PBKSSharjah03:30 PM (IST)
49Sunday/3 OctKKR vs SRHDubai7:30 PM (IST)
50Monday/4 OctDC vs CSKDubai7:30 PM (IST)
51Tuesday/5 OctRR vs MISharjah7:30 PM (IST)
52Wednesday/6 OctRCB vs SRHAbu Dhabi7:30 PM (IST)
53Thursday/7 OctCSK vs PBKSDubai03:30 PM (IST)
54Thursday/7 OctKKR vs RRSharjah7:30 PM (IST)
55Friday/8 OctSRH vs MIAbu Dhabi03:30 PM (IST)
56Friday/8 OctRCB vs DCDubai7:30 PM (IST)
57Sunday/9 OctQualifier 1Dubai7:30 PM (IST)
58Monday/10 OctEliminatorSharjah7:30 PM (IST)
59Wednesday/13 OctQualifier 2Sharjah7:30 PM (IST)
60Friday/15 OctFinalDubai7:30 PM (IST)

Vivo IPL 2021 Point Table

NoTeamMatchesWinLossPointsNRR
1Chennai Super Kings 862121.22
2Delhi Capitals862120.54
3Royal Challengers Bangalore75210-0.17
4Mumbai Indians8448-0.07
5Rajasthan Royals7346-0.19
6Punjab Kings8356-0.37
7Kolkata Knight Riders7254-0.49
8Sunrisers Hyderabad7162-0.62
Tags:    

Similar News