GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, ऋतुराज ने 92, गिल ने 63 बनाए; टाइटंस ने धोनी ब्रिगेड को तीसरी बार दी मात
GT Vs CSK : गुजरात टाइटंस का प्लेइंग स्क्वाड
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, आर. तेवतिया, राशिद खान, मो. शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
गुजरात ने टॉस जीता, चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया
टॉस में 10 मिनट की देरी हुई है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. कुछ देर में दोनों टीमें मैदान पर होंगी.
आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी, रश्मिका मंदाना स्टेज पर
अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया के परफॉरमेंस के बाद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टेज पर आ गई है. उन्होंने पुष्पा फिल्म के 'शामे' और 'श्रीवल्ली' गाने से परफॉरमेंस शुरू की है.
IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने बांधा समा
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी जारी है. मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने गानों से समां बाँध दिया. अब तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना स्टेज पर हैं.
IPL ओपनिंग सेरेमनी का आगाज, ये सितारे कर रहें परफॉर्म
अहमदाबाद में आईपीएल के 16वे संस्करण के लिए ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है। मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म कर रहें हैं। उन्होंने राजी फिल्म के गाने 'ऐ वतन मेरे वतन' गाने से समा बांध दिया। इसके बाद उन्होंने 1983 फिल्म के गाने 'लहरा दो' और ब्रम्हास्त्र के गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' से सभी फैंस का दिल जीत लिया।
इसके बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की परफॉरमेंस होगी। जिसे आप लाइव जियो टीवी में देख सकते हैं। मंदिरा बेदी होस्ट की भूमिका निभा रही हैं। आज पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है। जिसे देखने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है।
कैसे देख सकेंगे आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के मैच मोबाइल और टीवी पर देखे जा सकते हैं। मोबाइल पर मैच जियो सिनेमा में देखे जा सकते हैं। इसके लिए अगर आप जियो नेटवर्क के उपभोक्ता नहीं हैं तो भी आप मैच देख सकते हैं, बस अपने स्मार्टफोन पर आपको गूगल प्लेस्टोर से 'Jio Cinema' ऐप डाउनलोड करना होगा। बाकी मैच की सारी अपडेट देने के लिए रीवा रियासत है ही। मैच के लाइव अपडेट के लिए हमारे 'Live Blogging' पर बनें रहें।
4 साल बाद हो रही आईपीएल में ओपनिंग सेरिमनी
IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी।
हेड-टू-हेड, चेन्नई पर हावी रहती है टाइटंस
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप किया था। तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 2 बार भिड़ी थीं। दोनों ही मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली। कोरोना के कारण पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र के 3 स्टेडियम में खेला गया था, ऐसे में दोनों टीमें महाराष्ट्र में ही आमने-सामने हुई थीं। दोनों टीमें पहली बार ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला देखना रोमांचक होगा।
GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अनुकुल है, यहां स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को मदद है। पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है, लेकिन चेज करने वाले टीमों को यहां सफलता ज्यादा मिलती है। नए स्टेडियम पर हुए 7 मैचों में 5 बार चेज और 2 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली है।
GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में शुक्रवार शाम का टेम्परेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना है। मैच में नतीजा निकल सकता है।