Dream 11 Winner 16 May: सिर्फ ₹49 लगाकर 3 लोग बने करोड़पति, आपके पास भी है मौका

Dream 11 Winner 16 May: कल यानि 16 मई 2023 को Lucknow Supergiants vs Mumbai Indians के बीच IPL Match खेला गया था.;

Update: 2023-05-17 07:49 GMT

Dream 11 Winner 16 May

Dream 11 Winner 16 May: कल यानि 16 मई 2023 को Lucknow Supergiants vs Mumbai Indians के बीच IPL Match खेला गया था. कल के मैच में Lucknow Supergiants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए MI को 20 ओवर में 177 रन बनाया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को LSG ने 178 रन का लक्ष्य दिया था। 177 रनो का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने महज 20 ओवर में मात्र 172 रन ही बनाया और मैच हार गई. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को पांच रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, मुंबई के लिए अब प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच पांच रन से हार गई।

Dream 11 में कौन बना करोड़पति? 

इस मैच में NAZIRRD GIANTS ने Dream 11 में 811. 5 पॉइंट के साथ 20000000 रूपए जीता। वही दूसरे नंबर पर Veer Superstars 809.5 पॉइंट के साथ 10000000 तथा तीसरे नंबर पर Suresh Bandits 798.5 पॉइंट के साथ 10000000 रूपए जीता।  


Tags:    

Similar News