DC Vs CSK IPL 2024: चेन्नई को हराकर दिल्ली ने सीजन का पहला मैच जीता, वॉर्नर-पंत की हाफ सेंचुरी; धोनी ने 3 छक्के जमाए
DC Vs CSK IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया। डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाकर IPL करियर की 62वीं फिफ्टी जमाई।;
DC Vs CSK IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रन से हराया। विशाखापट्टनम में रविवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवर में 191 रन बनाए। 192 रन के टारगेट के सामने चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाकर IPL करियर की 62वीं फिफ्टी जमाई। ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पृथ्वी शॉ ने 27 बॉल पर 43 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने तीन विकेट झटके।
- ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली।
- एमएस धोनी ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे।
चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 30 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि MS धोनी ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में चार चौके जमाए, जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे। लेकिन, चेन्नई जीत से चूक गई। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं 2 सफलताएं खलील अहमद को भी मिलीं।
पॉइंट्स टेबल
आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली से हार के बाद चेन्नई को पॉइंट्स में एक पायदान का नुकसान हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि सीजन का पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली सातवें स्थान पर आ गई है।
प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, मथीश पथिराना, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।