12 May 2023 MI vs GT Dream11 Team Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग XI अपडेट आज के मैच के लिए
12 May 2023, MI vs GT Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आज यानि की 12 मई शुक्रवार आईपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले में Mumbai Indians की टक्कर Gujarat Titans से होगी।
12 May 2023, MI vs GT Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आज यानि की 12 मई शुक्रवार आईपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले में Mumbai Indians की टक्कर Gujarat Titans से होगी। यह मैच Mumbai Indians के होम ग्राउंड Wankhede Stadium आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
बता दें की आज इस मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है। इसकी मुख्या वजह मैच का मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जाना है। बता दें की मुंबई इंडियंस पिछले कुछ मुकाबलों से वापस फॉर्म में लौट आई है। आज का यह मैच Gujarat Titans के लिए बेहद जरूरी है।
वानखेड़े में मुंबई का ट्रैक रिकॉर्ड
बता दें की मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में होम ग्राउंड पर छठी बार खेलने उतरेगी। रिपोर्ट्स की माने तो पिछले पांच मुकाबलों में से मुंबई को तीन में जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।
Wankhede Stadium में पर पिछले तीन मैचों की बात करें तो लगातार दो मैचों में जीत मिली है। इस सीजन में अभी तक गुजरात ने एक भी मैच Wankhede Stadium में नहीं खेले हैं। आज Gujarat Titans मुंबई के होम ग्राउंड पर पहली बार खेलने उतरेगी। मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स वानखेड़े स्टेडियम की पिच और मौसम की रिपोर्ट जानें
पॉइंट्स टेबल में कहां हैं मुंबई और गुजरात
अगर पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो Mumbai Indians की टीम को 11 मैचों में से 6 में जीत मिली है। बता दें की 12 अंकों के साथ अंक तालिका में Mumbai Indians तीसरे नंबर पर है। तो वहीं, Gujarat Titans पर नजर डालें तो टीम को 11 मैचों में से 8 में जीत मिली है। Gujarat Titans 16 अंको के साथ टेबल में टॉप पर बरकरार है।
MI vs GT Best Dream 11 Team
- विकेटकीपर- इशान किशन
- बल्लेबाज- शुभमन गिल, डेविड मिलर
- ऑलराउंडर- कैमरून ग्रीन, विजय शंकर, टिम डेविड
- गेंदबाज- मोहम्मद शमी, राशिद खान, पीयूष चावला
- कप्तान- सूर्यकुमार यादव
- उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
MI vs GT Probable Playing 11
Mumbai Indians
Rohit Sharma (C), Ishan Kishan (WK), Suryakumar Yadav, Cameron Green, Tim David, Tilak Verma, Piyush Chawla, Jason Behrendorff, Kumar Kartikeya, Akash Mandwal and Chris Jordan.
Gujarat Titans
Shubman Gill, Wriddhiman Saha (WK), Hardik Pandya (C), Abhinav Manohar, David Miller, Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohammed Shami, Mohit Sharma and Noor Ahmed.